सीरिया के इदलिब में रूस का हवाई हमला, 46 की मौत
बेरुत स्थित निगरानी संस्था ने बताया कि इदलिब प्रांत में तीन स्थानों पर हुए हमलों में मारे गए लोगों में अधिकतर नागरिक थे।
बेरुत, एएफपी । सीरिया के उत्तर-पश्चिम प्रांत इदलिब के कई इलाकों में रूसी हवाई हमलों में कम से कम 46 लोगों के मारे जाने की खबर है। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स संस्था ने रविवार को यह जानकारी दी है।
बेरुत स्थित निगरानी संस्था ने बताया कि इदलिब प्रांत में तीन स्थानों पर हुए हमलों में मारे गए लोगों में अधिकतर नागरिक थे। संस्था के अनुसार, काफ्र नाबल कस्बे में तीन बच्चों सहित 26, जबकि मारेट अल-नुमान में 18 लोगों की मौत हुई है। काफ्र में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लड़ाकू विमानों ने कई हमलों को अंजाम दिया है।
होसम होसबर ने बताया, 'स्थानीय बाजार में भीड़ और घरों पर छह हमले किए गए।' मारेट अल-नुमान में समाचार एजेंसी के छायाकार ने देखा कि स्थानीय नागरिक और बचाव कर्मी एक सब्जी बाजार पर हुए हमले में जीवित बचे लोगों को मलबे से निकालने में जुटे हैं। निगरानी संस्था ने कहा कि इससे पहले हुए हमलों में मारेट अल-नुमान और अल-नाकिर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
पढ़ें- 'मैं मरना नहीं चाहती, मैं जिंदा रहना चाहती हूं, हमारे लिए दुआ करें'