Move to Jagran APP

सीरिया संघर्ष में 71 लोगों की मौत

दमिशक। सीरिया में गुरुवार को हुए विभिन्न कार बम धमाका में 71 लोगों को मौत होने की खबर है। सीरिया के उत्तर पूर्वी इलाका के हासाका प्रांत में हुए बम धमाका में सात लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। पहला धमाका हसाका प्रांत के स्कूल गेट पर हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हुई और कई अन्य घ

By Edited By: Updated: Fri, 25 Apr 2014 02:12 PM (IST)
Hero Image

दमिश्क। सीरिया में गुरुवार को हुए विभिन्न कार बम धमाका में 71 लोगों को मौत होने की खबर है। सीरिया के उत्तर पूर्वी इलाका के हासाका प्रांत में हुए बम धमाका में सात लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं।

पहला धमाका हसाका प्रांत के स्कूल गेट पर हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए। दूसरा कार धमाका बजार में हुआ। बजार में हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई। सीरिया के विद्रोही गुट के लोग चाहते है उसके एरिया को सेना के ऑपरेशन से मुक्त कर कुछ स्वतंत्रता दी जाए। उत्तरी सीरिया में संर्घष खुर्द और नूसरा फ्रंट के बीच होते रहता है। खुर्द ने नूसरा फ्रंट के क्षेत्र को अपने नियंत्रण में रखे हुए है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सेना ने एलीपो में 30 विद्रोहियों को मार गिराया है।

ब्रिटेन के मानवाधिकार पर्यवेक्षक के सूत्रों के हवाले से खबर है कि सेना एलीपों में 12 नागरिकों की मौत हुई है।

सीरिया में 51 विद्रोही मारे गए