Move to Jagran APP

फ्रांस में आतंकी हमला! जश्न मना रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 84 की मौत

फ्रांस के नीस में गुरुवार को एक ट्रक भीड़ में घुस गया, जिसमें कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं।

By kishor joshiEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2016 12:23 PM (IST)
Hero Image

पेरिस (एएफपी)। फ्रांस के शहर नीस स्थित फ्रेंच रिवेरा रिसॉर्ट के पास गुरूवार को एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में जा घुसा, जिसमें कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जहां ट्रक ने भीड़ को कुचला वहां लोग बैस्टिल डे के मौके पर आतिशबाजी देखने के लिए जुटे थे। फ्रांसीसी अधिकारियों ने बताया कि हताहत हुए लोग बैस्टिल डे पर होने वाली आतिशबाजी को देखकर लौट रहे थे।

फ्रांस के नीस में आतंकी हमला, जश्न मना रहे लोगों को ट्रक ने कुचला

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को ढेर कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना कि ट्रक ड्राइवर ने जानबूझकर भीड़ में ट्रक घुसाया था। फ्रांस की ऐंटी टेरर एजेंसी ने हमले की जांच शुरू कर दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि वो लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं। इस बीच विदेश मंत्रालय की तरफ से हेल्पलाइन नंबर +33-1-40507070 जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस हमले की निंदा की है।

फ्रेंच अधिकारियों ने इसे एक हमला बताया है। न्यूयार्क टाइम्स की खबर के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ड्राइवर ने भीड़ में ट्रक घुसाने के बाद लोगों पर गोलियां भी बरसाईं। इसके बाद चारों तरफ लाशों का ढेर लग गया। आल्प्स मैरीटाइम्स रीजन के सब प्रीफेट सबैस्टीयन हंबर्ट ने स्थानीय समाचार चैनल बीएफएमटीवी से बातचीत में इस 'गंभीर आपराधिक हमला' करार दिया है।

पढ़ें- फ्रांस की खुफिया एजेंसी ने किया रियो को लेकर ये चौंकाने वाला खुलासा

एविनोन गए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने हमले की सूचना मिलने के बाद पेरिस लौटने का फैसला किया है, वो इस हमले को लेकर बैठक करेंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि देश में आपातकाल की अवधि 3 महीने के लिए बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।

हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। बचाव और राहत कार्य जारी है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस हमले ने पिछले साल नंवबर महीने में हुए भीषण आतंकी हमले की दर्दनाक यादें ताजा कर दी, जिसमें पेरिस शहर के कई जगहों पर हुई गोलीबारी में 130 लोग मारे गए थे।

पढ़ें- सीरिया के बाद फ्रांस और बेल्जियम की ओर बढ़ रहाा ‘आइएस’

आपको बता दें कि 13 नवंबर 2015 की शाम को फ्रांस की राजधानी पेरिस और उसके उत्तरी उपनगरीय इलाके सेंट डेनिस में आतंकी हमलों की एक श्रृंखला को अंजाम दिया गया था जिसमें बड़े पैमाने पर गोलीबारी, आत्मघाती बम विस्फोट, और लोगों को बंधक बनाया गया। इसके बाद आतंकियों ने रेस्टोरेंट, फुटबॉल स्टेडियम जैसे पब्लिक प्लेस पर हमला किया। आठ आतंकियों ने 6 जगहों पर हमले किए जिसमें लगभग 130 लोगों की मौत हो हुई थी। सबसे घातक हमला 14 नवंबर को बाटाक्लेन थिएटर में हुआ जहाँ हमलावरों ने पुलिस के साथ उलझने से पहले लोगों को बंधक बनाया। मारे गए 130 लोगों में 89 की मृत्यु बाटाक्लेन थिएटर में ही हुई थी।

पढ़ें- जानिए, कैसे हुआ था नवंबर 2015 में पेरिस हमला

पढ़ें- फ्रांस के हवाले पेरिस हमले का एकमात्र जिंदा हमलावर