अफगानिस्तान में अब अब्दुल्ला और गनी के बीच सीधा मुकाबला
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में मतों की गिनती लगभग पूरी हो गई है। लेकिन, किसी भी प्रत्याशी को पचास फीसद वोट नहीं मिल पाने की वजह से दूसरे दौर का मतदान कराना होगा। इसमें अब पहले दो स्थानों पर रहे अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अशरफ गनी के बीच सीधा मुकाबला होगा। स्वतंत्र चुनाव आयोग के प्रमुख अहमद यूसुफ नूरिस्तानी ने शनिवार क
By Edited By: Updated: Sun, 27 Apr 2014 07:49 AM (IST)
काबुल। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में मतों की गिनती लगभग पूरी हो गई है। लेकिन, किसी भी प्रत्याशी को पचास फीसद वोट नहीं मिल पाने की वजह से दूसरे दौर का मतदान कराना होगा। इसमें अब पहले दो स्थानों पर रहे अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अशरफ गनी के बीच सीधा मुकाबला होगा।
स्वतंत्र चुनाव आयोग के प्रमुख अहमद यूसुफ नूरिस्तानी ने शनिवार को कहा, 'हमारे पास शुरुआती नतीजे हैं। इसमें अब्दुल्ला को 44.9 फीसद और गनी को 31.5 फीसद वोट मिले हैं।' चूंकि फर्जीवाड़े की तमाम शिकायतों की जांच चल रही है, इसलिए अंतिम नतीजे 14 मई को घोषित किए जाएंगे। अफगानी संविधान के मुताबिक, पहले नंबर पर रहे प्रत्याशी को 50 फीसद मत पाना जरूरी है। नूरिस्तानी ने बताया कि दूसरे दौर का मतदान सात जून को कराया जाएगा। पहले दौर के मतदान में लगभग 70 लाख वोट पड़े, जो 2009 के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। इनमें 36 फीसद वोट महिलाओं के हैं।