हिंसा की वजह से घर छोड़ा तो आतंकी ने अपनी ही बहन को सेरआम मारी गोली
रिपोर्ट के मुताबिक युवती ने दो महीने पहले इलाके में फैली हिंसा की वजह से अपना घर छोड़ दिया था और वो एक अलग घर में रह रही थी।
काबुल। अफगानिस्तान के कोसिस्तानात जिले में एक तालिबानी आतंकी ने सोमवार को सरेआम अपनी 19 साल की बहन अजादा को सरेआम महज इसलिए गोली मार दी क्योंकि घाटी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा से उसे डर लगता था और इस वजह से उसने घर से दूर अलग जगह पर रहना शुरू कर दिया था।
खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक युवती ने दो महीने पहले इलाके में फैली हिंसा की वजह से अपना घर छोड़ दिया था और वो एक अलग घर में रह रही थी। इसी बीच उसका भाई उससे मिलने आया और उसने वादा किया कि वो उसकी पूरी सुरक्षा करेगा। लेकिन सोमवार को उसके भाई ने ही सरेआम युवती के सिर में गोली मार दी।
महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले पशतूनकोट जिले में भी एक 22 साल की युवती को किसी अनजान शख्स से फोन पर बात करने पर उसी के परिवारवालों ने गोली मार दी थी। अफगानिस्तान इंडिपेंडेंट ह्यूमन राइट्स कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल के शुरूआती 6 महीनों में महिलाओं के खिलाफ 2579 केस दर्ज हुए थे।