भारत-अमेरिका के बाद पाक अब चीन के साथ करेगा लॉन्ग टर्म डिफेंस एग्रीमेंट
भारत और अमेरिका के बीच हुए अहम करार के बाद अब पाकिस्तान भी चीन के साथ दीर्घकालिक रक्षा समझौते और सुरक्षा सहयोग करार पर आगे बढ़ चुका है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की कैबिनेट ने चीन के साथ दीर्घकालिक रक्षा समझौते और सुरक्षा सहयोग पर वार्ता को मंजूरी दे दी है। एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक लाहौर के गवर्नर हाउस में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने चीन के साथ दीर्घकालिक रक्षा समझौते पर वार्ता करने को मंजूरी दी।खबर के मुताबिक मंत्रिमंडल ने कई क्षेत्रों में रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने से संबंधित दीर्घकालिक रणनीतिक प्रारूप समझौते पर पाकिस्तान और चीन के बीच करार पर वार्ता शुरू करने के लिए मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने मंजूरी देने से पहले प्रस्तावित समझौते पर विस्तार से चर्चा की।
इस करार को लेकर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में करार के प्रारूप के मुताबिक हथियारों एवं तकनीक के हस्तांतरण समेत डिफेंस ऐंड सिक्यॉरिटी के मसले पर चर्चा हुई। इसके अलावा संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, एक-दूसरे के आतंरिक मामलों में दखल न देने, समानता, आपसी लाभ के लिए सहयोग और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व पर चर्चा हुई।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले भारत और अमेरिका के बीच भी रक्षा के क्षेत्र में एक अहम करार हुअा हैै, जिसके तहत दोनों देश एक दूसरे के सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस करार पर पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसको दो संप्रभु देशोंं के बीच हुआ करार बताया था। माना जा रहा है कि चीन और पाक के बीच हुआ करार भी इसी को देखते हुए किया गया है।
भारत और अमेरिका के बीच हुए रक्षा करार को तवज्जो नहीं दे रहा चीन
भारत-यूएस का पाक को दो टूक- आतंक का साथ दिया तो पड़ जाओगे अकेले