UN के प्रतिबंध के बावजूद उत्तर कोरिया ने किया मिसाइलों का परीक्षण
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया है।
प्योंगयांग। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया ने ये परीक्षण पूर्वी समुद्र में किया है। बता दें कुछ देर पहले ही सुरक्षा परिषद ने प्योंगयांग पर 20 साल में पहली बार कुछ नए कड़े प्रतिबंध लगाए थे।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय की तरफ से उत्तरी किनारे पर समुद्र में नई मिसाइलों के परीक्षण का दावा किया गया है।
UN ने लगाए कठोर प्रतिबंध
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने दो दशकों में उत्तर कोरिया पर सबसे कठोर प्रतिबंधों को मंजूरी दी। यह कदम सभी परमाणु संबंधी क्रियाकलापों पर पाबंदी के बावजूद प्योंगयांग के ताजा परमाणु परीक्षण और रॉकेट प्रक्षेपण पर नाराजगी को दिखाता है।
पढ़े : उ. कोरिया को परमाणु परीक्षणों का खामियाजा भुगतना होगा