Move to Jagran APP

पाकिस्‍तान ने किया अमेरिका से किसी तरह के परमाणु करार से इंकार

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बैठक से पहले पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच किसी भी तरह का परमाणु करार नहीं होगा। विदेश मंत्रालय की आेर से दी गई जानकारी के मुताबिक परमाणु मुद्दे पर करार को

By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 20 Oct 2015 10:03 AM (IST)
वॉशिंगटन। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बैठक से पहले

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच किसी भी तरह का परमाणु करार नहीं होगा। विदेश मंत्रालय की आेर से दी गई जानकारी के मुताबिक परमाणु मुद्दे पर करार को लेकर न तो अमेरिका ने किसी तरह का दवाब पाकिस्तान पर डाला है और न ही पाकिस्तान का ऐसा कुछ इरादा है।

दूसरी ओर अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ असैन्य परमाणु सौदे के संबंध में आई रिपोर्टों को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की कोशिश की है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट अखबारों में जरूर प्रकाशित हुई हैं लेकिन अभी इस संबंध में कुछ भी तय नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस सप्ताह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का व्हाइट हाउस में स्वागत करने को उत्सुक हैं।

पाकिस्तान के साथ किसी परमाणु करार की संभावन कम: व्हाइट हाउस

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी इस संबंध में मीडिया को बताया कि ऐसी खबरें प्रकाशित हो रही हैं लेकिन यह सही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह खबरें केवल एक विवाद को पैदा करने के लिए फैलाई जा रही हैं। पाकिस्तान ने साफ किया है कि वह राष्ट्रीय हितों के मद्देनजर ही कोई फैसला करेगा। इस संबंध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पहले कहा था कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और परमाणु करार पर वह किसी भी बाहरी दवाब में नहीं आने वाला है।

पढ़ें: पाक ने किया अमेरिका के दावे का खंडन