Move to Jagran APP

इस साल मलयेशिया के विमानन क्षेत्र से संबंधित तीसरी बड़ी घटना

मलयेशिया के विमानन क्षेत्र के लिए यह साल कतई अच्छा नहीं रहा। आज की घटना को लेकर इस साल इस तरह की तीन घटनाएं हो चुकी है। 162 लोगों को लेकर इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहे मलयेशियाई कंपनी एयर एशिया के विमान के लापता होने की घटना काफी चौंकाने वाली

By Sudhir JhaEdited By: Updated: Sun, 28 Dec 2014 02:16 PM (IST)
Hero Image

जकार्ता। मलयेशिया के विमानन क्षेत्र के लिए यह साल कतई अच्छा नहीं रहा। आज की घटना को लेकर इस साल तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी है। 162 लोगों को लेकर इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहे मलयेशियाई कंपनी एयर एशिया के विमान के लापता होने की घटना काफी चौंकाने वाली है। इस साल मलयेशिया और विमान से जुड़ी यह तीसरी बड़ी घटना है। यह फ्लाइट उस समय लापता हुई, जब यह जावा सी के ऊपर से उड़ रही थी।

इससे पहले 9 मार्च, 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जा रही मलयेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट 370 लापता हो गई थी। आज तक यह बोइंग 777 प्लेन लापता है। इस पर 239 यात्री सवार थे।

17 जुलाई, 2014 को मलयेशिया एयरलाइंस की एक और फ्लाइट, जो बोइंग 77 थी, विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी यूक्रेन के ऊपर मार गिराई गई थी। यह ऐम्स्टर्डम से कुआलालंपुर जा रही थी। इस पर सवार सभी 298 लोगों की मौत हो गई थी।