महारानी एलिजाबेथ की बर्थडे एलबम में एयर इंडिया भी शामिल
भारत की राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 90वें जन्मदिन समारोह के फोटो एलबम में स्थान मिला है।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 22 Apr 2016 07:14 PM (IST)
लंदन (प्रेट्र)। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 90वें जन्मदिन समारोह के फोटो एलबम में भारत की राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को भी स्थान मिला है। एयर इंडिया की ब्रिटिश शाखा एयर इंडिया यूके इस एलबम से बतौर संपादकीय सहयोगी जुड़ी है। सेंट जेम्स हाउस द्वारा प्रकाशित एलबम को 12-15 मई के बीच विंडसर कैसल के होम पार्क में शाही समारोह के दौरान वितरित किया जाएगा।
इस समारोह में महारानी के जीवन, राष्ट्रमंडल तथा अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, सशस्त्र सेना के साथ उनका जुड़ाव और घोड़ों के प्रति उनके लगाव का जश्न मनाया जाएगा। सेंट जेम्स हाउस के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड फ्रीड ने कहा, 'एलबम को समारोह के दौरान अतिविशष्ट और विशिष्ट अतिथियों को बतौर उपहार दिया जाएगा। इसकी प्रति विश्व भर के प्रमुख व्यक्तियों और संगठनों को भी वितरित की जाएगी। इनमें राष्ट्राध्यक्ष, राजदूत और उद्योगपति शामिल होंगे।महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ भोज में शामिल होंगे ओबामा एलबम में महारानी के जीवन के अतिरिक्त ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल की ऐसी कंपनियों को भी शामिल किया गया है, जिनका ब्रिटेन से मजबूत संबंध है। ब्रिटेन और यूरोप में एयर इंडिया की क्षेत्रीय प्रबंधक तारा नायडू ने बताया कि सेंट जेम्स हाउस ने भारतीय उद्योग महासंघ के मार्फत एयर इंडिया से संपर्क किया था।