खराब हुआ मौसम, लापता मलेशियाई विमान की खोज रुकी
मलेशिया के लापता विमान की तलाश के लिए कराया जा रहा हवाई सर्वेक्षण मंगलवार को प्रतिकूल मौसम की वजह से रोक दिया गया है।
By Edited By: Updated: Tue, 22 Apr 2014 01:37 PM (IST)
सिडनी। मलेशिया के लापता विमान की तलाश के लिए कराया जा रहा हवाई सर्वेक्षण मंगलवार को प्रतिकूल मौसम की वजह से रोक दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ज्वाइंट एजेंसी कोआर्डिनेशन सेंटर (जेएसीसी) ने यह जानकारी दी।
उष्णकटिबंधीय चक्रवात जैक के चलते तलाश क्षेत्र में मौसम खराब होने की वजह से आज के लिए निर्धारित हवाई तलाश गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं। बयान में कहा गया कि खराब मौसम के चलते कम दृश्यता की वजह से कोई भी हवाई तलाश गतिविधि अप्रभावी रह सकती है और यह खतरनाक भी साबित हो सकती है । जेएसीसी ने हालांकि, कहा कि तलाश के कार्य में शामिल 10 जहाज आज भी अपनी निर्धारित गतिविधियां जारी रखेंगे। साइड स्कैन रडार से लैस अमेरिकी नौसेना का ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल ब्लूफिन-21 लापता विमान की तलाश में आज अपना नौवां दिन पूरा कर रहा है। मलेशिया एयरलाइन्स का विमान एमएच370 सात मार्च को आधी रात के बाद कुआलालंपुर से उड़ान भरने के कुछ देर बाद लापता हो गया था। बीजिंग जा रहे इस विमान में 239 यात्री सवार थे।