सीरिया में अमेरिकी हवाई हमले में अल कायदा के कई आतंकी ढेर
सीरिया के अल-नुसरा में अमेरिकी हवाई हमले में अल-कायदा के कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। पेंटागन के अधिकारियों के मुताबिक मारे गए आतंकियों में अलकायदा के सीरिया शाखा का एक प्रवक्ता भी शामिल है। पेंटागन के खबरों की अल-कायदा ने भी पुष्टि की है।
By Lalit RaiEdited By: Updated: Thu, 07 Apr 2016 10:19 AM (IST)
वाशिंगटन। सीरिया के अल-नुसरा में अमेरिकी हवाई हमले में अल-कायदा के कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। पेंटागन के अधिकारियों के मुताबिक मारे गए आतंकियों में अलकायदा के सीरिया शाखा का एक प्रवक्ता भी शामिल है। पेंटागन के खबरों की अल-कायदा ने भी पुष्टि की है।
आखिरी सांस तक ओसामा के हाथों में ही थी अल कायदा की कमान पेंटागन के प्रवक्ता मैथ्यु एलन का कहना है कि हमले के बाद के हालात का जाएजा लिया जा रहा है। अल-कायदा आतंकियों के ठिकाने पर मंगलवार देर रात अमेरिकी विमानों ने भीषण बमबारी की थी। हवाई हमलों की खबर उस वक्त सामने आ रही है जब सीरिया के राजनीतिक भविष्य पर 11 अप्रैल को जेनेवा में बैठक हो रही है। हालांकि सीरिया पीस टॉक में राष्ट्रपति असद के भविष्य का मामला अधर में टलता नजर आ रहा है। रियाद बेस्ड समझौता समिति के नासन आग का कहना है कि जेनेवा में जब तक असद के भविष्य पर चर्चा नहीं की जाएगी तो उस बैठक का कोई खास मकसद नहीं रह जाता है।