गांधी, किंग और लिंकन को मोदी की श्रद्धांजलि
अपनी पांच दिनी अमेरिका यात्रा के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शांति, समानता व एकता के प्रतीक तीन स्मारकों का दौरा किया और महात्मा गांधी, मार्टिन लूथर किंग जूनियर व अब्राहम लिंकन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वाशिंगटन। अपनी पांच दिनी अमेरिका यात्रा के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शांति, समानता व एकता के प्रतीक तीन स्मारकों का दौरा किया और महात्मा गांधी, मार्टिन लूथर किंग जूनियर व अब्राहम लिंकन को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी सबसे पहले भारतीय दूतावास के सामने स्थित गांधी स्मारक गए और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश सचिव सुजाता सिंह के साथ यहां पहुंचने पर भारतवंशियों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। सन 2000 की अमेरिका यात्रा के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 'गांधी स्मारक' का उद्घाटन किया था।
इसके बाद मोदी नागरिक अधिकारों के नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर और अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के स्मारकों पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करने गए। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इन तीनों नेताओं को अपने लिए प्रेरणा स्रोत मानते हैं।