पाक की सभी पार्टियां तालिबान के खिलाफ
पाकिस्तान में हुए बच्चों के नरसंहार के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता इमरान खान ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इमरान खान ने कहा कि जिस तहर का हमला किया गया वह बहुत ही कायराना है और इससे
By manoj yadavEdited By: Updated: Thu, 18 Dec 2014 12:16 AM (IST)
इसलामाबाद। पाकिस्तान में हुए बच्चों के नरसंहार के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता इमरान खान ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इमरान खान ने कहा कि जिस तहर का हमला किया गया वह बहुत ही कायराना है और इससे पहले इस तरह की घटना के बारे में मैनें कभी नहीं सुना। तालिबान की दहशतगर्दी के खिलाफ सभी पार्टियां एकजुट है। यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है और हम इसमें सरकार के साथ है। दहशतगर्दी को हर हालत में खत्म करना है।
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है और इसकी रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर आ जाएगी। हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जबतक एक भी दहशतगर्द बाकी है।पढ़ेंः पाकिस्तान से आतंकवाद को खत्म करके रहेंगे: शरीफपढ़ेंः नम आखों से परिजनों ने बच्चों को किया सुपुर्दे खाक