'मैं मरना नहीं चाहती, मैं जिंदा रहना चाहती हूं, हमारे लिए दुआ करें'
एक बच्ची ने ट्वीट कर कहा है कि वह जीना चाहती है, मरना नहीं चाहती। उसने लिखा है कि उसका बचे रहना मुश्किल है, उसके लिए दुआ करें।
अलेप्पो (रॉयटर)। सीरिया के अलेप्पो शहर में चल रही जंग और यहां होने वाली तबाही किसी से छिपी नहीं रही है। यहां पर हर राेज कई लोग मारे जाते हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल होते हैं। यहां कब किसकी सांसे थम जाएंगी, काेई नहीं बता सकता है। इस दर्द का मंजर अलेप्पो में यह सब मंजर देख रही एक बच्ची ने ट्वीटर पर अपने मैसेज में बयान किया है। इस बच्ची का नाम बाना अलाबेद है।
अपने अभी तक के आखिरी ट्वीट में उसने लिखा है कि उसका घर वहां पर हुए हवाई हमले में ढह गया है और वह खुद मलबे में दबी थी, लेकिन बाद में जिंदा बाहर निकल आई। इस दौरान उसको कुछ चोटें भी आई हैं। उसने एक ट्वीट में इस डर को भी बयांं किया है जो हवाई हमले के कारण पैदा हुआ है। इसमें उसने लिखा है कि वह अब जिंदा नहीं बच पाएगी। उसने ट्वीट में यहां तक लिखा है कि वह मरना नहीं चाहती है, बल्कि जिंदा रहना चाहती है।
We have no home now. I got minor injury. I didn't sleep since yesterday, I am hungry. I want to live, I don't want to die. - Bana #Aleppo
— Bana Alabed (@AlabedBana) 28 November 2016
Message - we are on the run as many people killed right now in heavy bombardments. We are fighting for our lives. still with you.- Fatemah
— Bana Alabed (@AlabedBana) 28 November 2016
बाना लगातार ट्वीटर पर मैसेज कर वहां की जानकारी दे रही है। उसने एक ट्वीट में यह भी लिखा है कि उसके लिए दुआ की जाए कि वह जिंदा बच सके। लेकिन यदि वह मर गई तो उन लोगों के सकुशल रहने की कामना करें जो यहां मौजूद हैं। वह पिछले कुछ माह से लगातार वहां की दुर्दशा की जानकारी ट्वीटर पर दे रही है। उसने कुछ वीडियो भी अपलोड किए हैं जिसमें इमारतों से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।
Please save us right now.-Bana #Aleppo pic.twitter.com/FWAVHek9Yp
— Bana Alabed (@AlabedBana) 26 November 2016
उसके ट्वीट में विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाकों पर सरकारी फौजों की बमबारी का ऐसा ज़िक्र है, जिसे पढ़कर किसी की भी रूह कांप जाएगी। अब तक उसके फॉलोअरों की गिनती 1,37,000 हो चुकी है। रॉयटर से बातचीत में बाना की मां ने बताया है कि उसका घर बर्बाद हो चुका है और उनका परिवार अब पड़ोसियों के साथ रह रहा है। वे दूसरा घर तलाश कर रहे हैं।