Move to Jagran APP

अमेरिका करेगा ISIS का खात्मा: ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह स्वीकार करते हुए कहा है कि इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ लड़ाई मुश्किल बनी हुई है और अमेरिका इस बर्बर आतंकवादी संगठन को नष्ट करेगा जो सीरियाई संघर्ष का खात्मा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

By kishor joshiEdited By: Updated: Sun, 28 Feb 2016 07:44 AM (IST)
Hero Image
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह स्वीकार करते हुए कहा है कि इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ लड़ाई मुश्किल बनी हुई है और अमेरिका इस बर्बर आतंकवादी संगठन को नष्ट करेगा जो सीरियाई संघर्ष का खात्मा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। ओबामा ने आईएस के लिए एक अन्य पर्याय का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘आईएसआईएस के खिलाफ यह लड़ाई मुश्किल जरुर है लेकिन नागरिकों की सुरक्षा के लिए लिए हम इसके खिलाफ लडेंगे और मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे।’

पढ़ें:भारत की हार का ओबामा ने मनाया जश्न

ओबामा ने अपने संबोधन में कहा, ‘हम इस बर्बर आतंकवादी संगठन को समाप्त कर देंगे और दुनिया में उन लोगों के साथ हमेशा खड़ें रहेंगे जो बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए प्रयासरत रहेंगे।’ गौरतलब है कि सीरिया में आईएस को हराने के लिए अमेरिकी कमांडो आईएस विरोधी लड़ाकों के साथ मिलकर काम कर हैं। ओबामा ने कहा कि आतंकवादी संगठन के खिलाफ लडाई में अरब साझेदारों समेत 66 सदस्यीय गठबंधन लगातार मजबूत होता जा रहा है और इस लड़ाई में अधिकाधिक देश अधिक से अधिक योगदान कर रहे हैं। इन लड़ाकों में मुख्य तौर पर कुर्द समूह सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के लड़ाके शामिल हैं।

पढ़ें:ओबामा ने संसद में रखा गुआंतानामो को बंद करने का प्रस्ताव