अमेरिकी मीडिया पर छाया 'रॉक स्टार' मोदी का खुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर्ष में डूबे भारतीय अमेरिकी समुदाय द्वारा मेडिसन स्क्वॉयर गार्डन पर रॉक स्टार की तरह स्वागत का खुमार अमेरिकी मीडिया के भी सिर चढ़कर बोल रहा है। राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के पहले अमेरिकी मीडिया ने भी मोदी के स्वागत का बहुत अच्छा कवरेज दिया है।
By Edited By: Updated: Mon, 29 Sep 2014 08:20 PM (IST)
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर्ष में डूबे भारतीय अमेरिकी समुदाय द्वारा मेडिसन स्क्वॉयर गार्डन पर रॉक स्टार की तरह स्वागत का खुमार अमेरिकी मीडिया के भी सिर चढ़कर बोल रहा है। राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के पहले अमेरिकी मीडिया ने भी मोदी के स्वागत का बहुत अच्छा कवरेज दिया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि मोदी रविवार को यह कहकर जनता के बीच छा गए कि वह वह चाय बेचते थे अब देश को स्वच्छ बनाकर, व्यवसाय के रास्ते खोलकर और बूढ़ी होती दुनिया के लिए अपने युवा नागरिकों को पेशेवर के रूप में तैयार करके देश के गौरव को बढ़ाना चाहते हैं। राष्ट्रपति बराक ओबामा से पहली मुलाकात के पहले मोदी ने मेडिसन स्क्वॉयर गार्डन पर भाषण के जरिये अपनी आकांक्षाओं की सूची को जनता तक पहुंचा दिया। साथ ही प्रभावशाली प्रवासियों को चतुराई से अपने पक्ष में कर लिया। इस प्रभावशाली दैनिक ने कहा है कि मोदी यहां अपने साथ एक नए भारत का प्रचार करने आए हैं। मोदी अपने को ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश कर रहे हैं जिन पर अपने वादों को पूरा करने के लिए भरोसा किया जा सकता है। साथ ही इस पर आश्चर्य भी जताया है कि क्या वह अमेरिका के साथ कर नीति, जलवायु परिवर्तन, आउटसोर्सिग, बौद्धिक संपदा अधिकार और अन्य मुद्दों पर मतभेदों की खाई को पाट पाएंगे? 'द वाल स्ट्रील जर्नल' ने लिखा है कि मेडिसन स्क्वायर गार्डन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा से गूंजता रहा और हजारों ने उनके चरण छुए और एक अविश्वसनीय सेलब्रेटी की तरह उनके नाम को जपते नजर आए। डांस और बालीवुड की धुनों के बीच रविवार को उनका भव्य स्वागत समारोह अधिकांश भारतीय अमेरिकी समुदाय के उस मूड को दर्शाता है जो मोदी को एक ऐसी एक पीढ़ी के नेता के रूप में देखता है जो भारत को उन समस्याओं से सुरक्षित कर सकता है जिससे भारत पिछड़ गया और अन्य एशियाई देश आगे निकल गए। लॉस एंजिलिस टाइम्स लिखता है कि भारतीय प्रधानमंत्री का न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वॉयर गार्डन पर रॉक स्टार जैसा स्वागत किया गया। वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि मोदी सोमवार को सफल भारतीय अमेरिकी समुदाय के हीरो के रूप में वाशिंगटन आएंगे। पढ़ें: मेडिसन स्क्वॉयर में मोदी भाषण कार्यक्रम के रोचक तथ्य