Move to Jagran APP

जरदारी से मतभेद के चलते मां की बरसी पर पाकिस्तान नहीं आए बिलावल

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के अपने पिता आसिफ अली जरदारी से गहरे मतभेद चल रहे हैं। इसी वजह से बिलावल अपनी मां और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बरसी पर पाकिस्तान नहीं आए।

By Sudhir JhaEdited By: Updated: Sun, 28 Dec 2014 08:52 AM (IST)
Hero Image

कराची। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के अपने पिता आसिफ अली जरदारी से गहरे मतभेद चल रहे हैं। इसी वजह से बिलावल अपनी मां और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बरसी पर पाकिस्तान नहीं आए।

हालांकि जरदारी अपने बेटे को मनाने के लिए लंदन गए थे, ताकि वह बरसी के मौके पर सिंध प्रांत के गढ़ी खुदा बख्श में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लें। बाद में बिलावल के बिना ही कार्यक्रम संपन्न हुआ।बिलावल ने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। साल 2007 में बेनजीर की हत्या के बाद यह पहली बार है जब उनके बेटे अपनी मां की बरसी पर देश से बाहर रहे हैं।

हालांकि पीपीपी ने बिलावल के मौजूद नहीं होने की वजह 'सुरक्षा हालात को बताया है, उनकी गैर मौजूदगी ने उनके अपने पिता के साथ पार्टी के मामलों को लेकर मतभेदों को हवा दे दी है।

पढ़ेंः नाराज बेटे बिलावल को मनाने के लिए लंदन पहुंचे जरदारी