नवाज के इस्तीफे के साथ ही खत्म होगा धरना और प्रदर्शन: इमरान
पाकिस्तान में सरकार विरोधी दो रैलियों में शामिल नेताओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हटाने का संकल्प लिया। इमरान खान और धार्मिक नेता ताहिर उल कादरी के नेतृत्व वाले विरोधी समूह का आरोप है कि पिछले साल के चुनाव में हेराफेरी हुई है। लिहाजा वो शरीफ पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
By Edited By: Updated: Sun, 17 Aug 2014 08:25 AM (IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सरकार विरोधी दो रैलियों में शामिल नेताओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को हटाने का संकल्प लिया। इमरान खान और धार्मिक नेता ताहिर उल कादरी के नेतृत्व वाले विरोधी समूह का आरोप है कि पिछले साल के चुनाव में हेराफेरी हुई है। लिहाजा वो शरीफ पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। क्रिकेटर से राजनीति में आए इमरान खान ने साफ कहा है कि जब तक नवाज इस्तीफा नहीं देते हैं तब तक सरकार के खिलाफ उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इन नेताओं का कहना है कि जब तक शरीफ इस्तीफा नहीं देते हैं तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। दोनों नेताओं के हजारों समर्थक इस्लामाबाद में जमा हो गए हैं। इससे 15 महीने पुरानी शरीफ सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख खान ने कहा, 'किसी भी स्थिति में हम पिछले साल के चुनाव को स्वीकार नहीं करेंगे। शरीफ के पास एक ही विकल्प है, इस्तीफा दें और फिर से चुनाव का आदेश दें।' बारिश के बीच समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह लोकतंत्र को पटरी से नहीं उतार रहे हैं क्योंकि देश में लोकतंत्र है ही नहीं। लाहौर से करीब 35 घंटे में 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर प्रदर्शनकारी इस्लामाबाद पहुंचे हैं। खान ने घोषणा की कि वह शरीफ के इस्तीफा देने तक धरने पर बैठेंगे। इस दौरान हुई बारिश और लंबी यात्रा के कारण खान को बुखार हो गया है। इस बीच कादरी के 'क्रांति मार्च' में शामिल हजारों लोग भी इस्लामाबाद पहुंच गए। यहां पहुंचने से पहले कादरी ने कहा कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा।