...तो मार देता राष्ट्रपति बराक ओबामा कोः आइएस आतंकी
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के हाथ लगे एक आईएस आतंकी ने कहा है कि 'अगर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया होता तो वो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गोली मार देता'। इस आतंकी ने ये बात एक अमेरिकी टीवी चैनल की ओर से किए गए इंटरव्यू में कही।
By anand rajEdited By: Updated: Sat, 07 Mar 2015 02:22 PM (IST)
सिनसिनाटी। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआइ के हाथ लगे एक आइएस आतंकी ने कहा है कि 'अगर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया होता तो वो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गोली मार देता'। इस आतंकी ने ये बात एक अमेरिकी टीवी चैनल की ओर से किए गए इंटरव्यू में कही।
20 वर्षीय क्रिस्टोफर ली कार्नेल को केंतुकी जेल में रखा गया है। अमेरिकी टीवी चैनल डब्लू इलेवन टीवी की ओर किये गए इंटरव्यू में उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि वो इस्लामिक स्टेट ग्रुप ( आइएसजी) का सदस्य है। उसने बताया कि वो आतंकी संगठन पर अमेरिकी हमले से संबंधित सभी सरकारी अधिकारियों को मारने की साजिश रच रहा था। टीवी चैनल की ओर से ये इंटरव्यू कल रात (शुक्रवार) को प्रसारित किया गया। इंटरव्यू के प्रसारण के कुछ ही घंटों बाद कार्नेल के वकील ने कहा कि निष्पक्ष सुनवाई के दौरान ऐसा करना प्रतिवादी के अधिकारों का हनन है। इंटरव्यू करने वाले ने कार्नेल से पूछा कि अगर तुम्हें जनवरी में गिरफ्तार नहीं किया गया होता तो तुम क्या करते। इस पर उसने कहा कि सबसे पहले मैं अपनी बंदूक उठाता और अमेरिकी राष्ट्रपति के सिर में गोली मार देता। उसने ये भी कहा कि वो बाकी बची गोलियों से सीनेट और रिप्रजेंटेटिव के सदस्यों को भी मार देता। इतना ही नहीं उसने इजरायली दूतावास समेत कई और महत्वपूर्ण इमारतों पर भी हमले की बात कही।
अपने आप को बार-बार मुस्लिम बताने वाले कार्नेल ने कहा कि वो हमारे लोगों के खिलाफ अमेरिका के आक्रामक रवैये की वजह से हमले करना चाहता था। उसने बताया कि वो अमेरिका और खास कर बराक अोबामा को मारना चाहता था जिसने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ यु्द्ध शुरू किया है। इस्लामिक आतंकी ने बताया कि वो सिनसिनाटी शहर में ही बड़ा हुआ है और अपने परिवार के साथ रहता है। वो पूरे विश्व में आईएस को फैलाना चाहता था। उसने बताया कि 'बेसक वेलोग ( अमेरिकी सरकार) मुझे आतंकी समझते होंगे, लेकिन सच मानिए असली आतंकी अमेरिकी सेना है, जिसने हमसे हमारी जमीनें छीन ली, हमारे लोगों को मार दिया और हमारी महिलाओं के साथ बलात्कार किया।
कार्नेल पर सरकारी अधिकारियों को जान से मारने की कोशिश करने व गैरकानूनी हथियार रखने का आरोप लगाया गया है। अगर वो इन आरोपों के तहत दोषी पाया जाता है तो उसे 20 साल की सजा हो सकती है। सिनसिनाटी कोर्ट में पेश अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने कहा कि कार्नेल को 14 जनवरी को उसके घर के पास ही एक बंदूक की दूकान से पकड़ा गया था। उसके पास दो एम-15( बंदूक) जैसे खतरनाक हथियार और 600 गोलियां मिली थी, जिससे वो जिहाद के नाम पर अमेरिकी सरकारी अधिकारियों पर हमले की साजिश रच रहा था। उधर कार्नेल के पिता ने कहा कि कुछ लोग उसे भटका रहे हैं और गलत राह पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। पढ़ेंःआइएस आतंकियों का लीबिया ऑयल फील्ड का हमला, 8 की मौत पढ़ेंःआइएस ने ट्विटर संस्थापक को जान से मारने की धमकी दी