Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अापकी एक छोटी सी कोशिश बचा सकती है समयपूर्व प्रसव से

शोध में पाया गया कि गर्भावस्था की पहली तिमाही में एस्प्रिन की छोटी खुराक से समान्य प्रीक्लैंपसिया की आशंका 62 फीसदी तक और गंभीर प्रीक्लैंपसिया की आशंका 82 फीसदी तक कम हो जाती है।

By Tilak RajEdited By: Updated: Fri, 30 Jun 2017 10:37 AM (IST)
Hero Image
अापकी एक छोटी सी कोशिश बचा सकती है समयपूर्व प्रसव से

न्यूयॉर्क, एजेंसी। गर्भावस्था के पहले तीन महीने के दौरान एस्प्रिन की छोटी खुराक बड़ा फायदा कर सकती है। ताजा शोध के मुताबिक, एस्प्रिन का सेवन महिलाओं को 'प्रीक्लैंपसिया' से बचा सकती है। इस स्थिति में महिलाओं का ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और समयपूर्व प्रसव या मां-बच्चे की जान जाने का खतरा रहता है।

वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रीक्लैंपसिया गर्भवती महिलाओं की जटिल समस्या है। पैर, टखने और चेहरे में सूजन तथा भयंकर सिरदर्द इसके लक्षण होते हैं। शोध में पाया गया कि जो महिलाएं गर्भावस्था की पहली तिमाही में एस्प्रिन की छोटी खुराक (150 मिलीग्राम) लेती हैं, उनमें समान्य प्रीक्लैंपसिया की आशंका 62 फीसदी तक और गंभीर प्रीक्लैंपसिया की आशंका 82 फीसदी तक कम हो जाती है। सामान्य प्रीक्लैंपसिया में 34 से 37 हफ्ते के बीच प्रसव हो जाता है। वहीं गंभीर प्रीक्लैंपसिया में 34 हफ्ते से पहले प्रसव की आशंका रहती है।

इसे भी पढ़ें: प्रसव के बाद प्रसूता की मौत