इटली में दो ट्रेनें आपस में टकराई, बीस की मौत, 35 से अधिक घायल
इटली के पुगलिया क्षेत्र में आज दो ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में बीस लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 से अधिक घायल हैं।
रोम (एएफपी)। इटली के पुगलिया क्षेत्र में हुए एक ट्रेन हादसे में आज करीब बीस लोगों की मौत हो गई जबकि 35 से अधिक लोग इस हादसे मेंं घायल हो गए हैं। घटना दक्षिण इटली के पुगलिया क्षेत्र की है। एक पुलिस अधिकारी ने इस हादसे में मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई है। उनके मुताबिक हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है वह लोग ट्रेन के अगले हिस्से में सफर कर रहे थे। इटली के प्रधानमंत्री एम रिंजी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह इस हादसे की जांच रिपोर्ट आने तक चुप नहीं बैठेंगे।
बताया जा रहा है कि कॉरेटो और एंड्रिया के बीच में दो ट्रेनें आपस में भिड़ गईं। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासनिक अधिकारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में दोनों ही ट्रेनें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं।दक्षिण सूडान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी की कवायद शुरू
साउथ चाइना सी पर चीन को झटका, ट्रिब्यूनल ने चीन के एकाधिकार के दावे को नकारा
नेपाल में सीपीएन (माओवादी) के समर्थन वापसी से अल्पमत में सरकार