ISIS की साजिश का हिस्सा नहीं लगता हमलावर: ओबामा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि ऑरलैंडो हत्याकांड का आरोपी मतीन के तार आइएस से जुड़े हो ऐसा जरूरी नहीं है।
वाशिंगटन, (पीटीआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ऑरलैंडो में सामूहिक हत्याकांड का जिम्मेदार युवक आतंकी संगठन आइएसआइएस की साजिश का हिस्सा नहीं लगता। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह स्पष्ट तौर पर घरेलू आतंकवाद का ही प्रमाण नजर आ रहा है।
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआइ) से हत्याकांड के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के बाद ओबामा ने पत्रकारों को बताया कि वह युवक इंटरनेट की सूचनाओं से प्रभावित, प्रेरित लगता है। पूरे मामले की जांच आतंकी घटना के तौर पर ही की जा रही है। हालांकि उसने अंतिम क्षणों में आइएसआइएस के प्रति निष्ठा प्रकट की थी लेकिन हमारे पास कोई प्रमाण नहीं कि आतंकी संगठन से युवक का सीधा संबंध या जुड़ाव साबित कर सकें।
दूसरी तरफ एफबीआइ का कहना है कि ऑरलैंडो का हमलावर उग्रपंथी था। जांच एजेंसी के मुखिया जेम्स कोमी ने कहा, उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर हम पूरी तरह आश्र्वस्त हैं। जांच सही दिशा में है।
अमेरिका : चुंबन लेते देख भड़का मतीन, नाइट क्लब को बना डाला श्मशान