आस्ट्रेलिया को भारत में आतंकी हमले का अंदेशा
पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी और आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिशों के बीच आस्ट्रेलिया ने भारत की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत में आतंकी घटनाएं बढ़ने और मुंबई में हमले का अंदेशा जताने वाली इस एडवाइजरी में आस्ट्रेलियाई नागरिकों को
By Murari sharanEdited By: Updated: Wed, 07 Jan 2015 04:08 PM (IST)
मेलबर्न। पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी और आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिशों के बीच आस्ट्रेलिया ने भारत की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत में आतंकी घटनाएं बढ़ने और मुंबई में हमले का अंदेशा जताने वाली इस एडवाइजरी में आस्ट्रेलियाई नागरिकों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने को कहा गया है।
आस्ट्रेलिया के विदेश मामले और व्यापार विभाग (डीएफएटी) की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि आतंकी भारत के बड़े शहरों के होटल और बाजारों को अपना निशाना बना सकते हैं। डीएफएटी ने भारत के साथ ही इंडोनेशिया जाने वाले नागरिकों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है। एडवाइजरी में खास तौर पर मुंबई का जिक्र करते हुए कहा गया है कि भारत की आर्थिक राजधानी में स्थित बड़े होटलों को आतंकी अपना निशाना बना सकते हैं। वैसे तो अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया अक्सर ही अपने नागरिकों को सावधान करते रहते हैं, लेकिन इस बार यह एडवाइजरी ऐसे समय आई है जब भारतीय तटरक्षक बलों द्वारा पीछा किए जाने के कारण पाकिस्तानी नौका को विस्फोट से उड़ाने का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। एडवाइजरी के मुताबिक भारत में आतंकी हमले की साजिश की सूचनाएं मिली हैं। आतंकी किसी भी वक्त और कहीं भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ये हमले आस्ट्रेलियाई नागरिकों से इलाके में भी हो सकते हैं। हालांकि, डीएफटी का यह भी कहना है कि सूचनाओं की जांच चल रही है।