Move to Jagran APP

भारत का गलत नक्‍शा दिखाए जाने पर आस्‍ट्रेलिया ने मांगी माफी

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्वीसलैंड यूनिवर्सिटी में मौजूदगी के दौरान भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने से विवाद खड़ा हो गया।

By vivek pandeyEdited By: Updated: Sat, 15 Nov 2014 09:21 AM (IST)
भारत का गलत नक्‍शा दिखाए जाने पर आस्‍ट्रेलिया ने मांगी माफी

ब्रिसबेन। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्वीसलैंड यूनिवर्सिटी में मौजूदगी के दौरान भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने से विवाद खड़ा हो गया। नक्शे में कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं बताया गया। भारत ने इस पर कड़ा एतराज जताया, विवाद को बढ़ते हुए देख आस्ट्रेलिया ने माफी मांग ली।

शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में आयोजित एक प्रेजेंटेशन के दौरान दिखाए गए भारत के नक्शे में कश्मीर वाला हिस्सा गायब था। इस गलती पर विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस घटना को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि भारतीय विदेश सचिव ने यह मुद्दा उठाया, जिसके बाद आयोजकों ने उनसे तुरंत माफी मांगी।

पढ़ें: मोदी ने कहा, विकास के लिए शोध जरूरी.....