Move to Jagran APP

लापता मलेशियाई विमान की तलाश में जुटे आस्ट्रेलियाई जेट

मेलबर्न। 14वें दिन भी लापता मलेशियाई विमान का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस बीच, आस्ट्रेलिया सेना ने शुक्रवार को एक बार फिर से मलेशियाई विमान की खोज शुरू कर दी है। साथ ही, विमान की खोज का दायरा भी बढ़ा दिया है। मलेशियाई विमान आठ मार्च को पांच भारतीयों समेत 23

By Edited By: Updated: Fri, 21 Mar 2014 02:36 PM (IST)
Hero Image

मेलबर्न। 14वें दिन भी लापता मलेशियाई विमान का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस बीच आस्ट्रेलियाई विमानों ने तलाशी का दायरा बढ़ाते हुए मलेशियाई विमान की खोज दोबारा शुरू कर दी है। मलेशियाई विमान आठ मार्च को पांच भारतीयों समेत 239 सवारियों के साथ लापता हो गया था।

पढ़ें: लापता मलेशियाई विमान की लोकेशन मिली?

आस्ट्रेलिया समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण के मुताबिक, लापता मलेशियाई विमान को खोजने के लिए चार-पांच विमान भेजे गए हैं। मगर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। विमान का सुराग लगाने की भरपूर कोशिश की जा रही है।

पढ़ें: भारत ने रोकी लापता मलेशियाई विमान की खोज

बृहस्पतिवार को मलेशिया के रक्षा और परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा था कि दक्षिणी हिंद महासागर के एक सुदूरवर्ती हिस्से में उपग्रह द्वारा देखी गई दो बड़ी वस्तुएं मिली हैं, जो लापता विमान की खोज में पहला 'ठोस सुराग' हैं।

वहीं, यह पता चलने के बाद नार्वे का एक मालवाहक विमान संभावित मलबे की लोकेशन पर पहुंच चुका है, लेकिन अभी मलबे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बीच, हिंद महासागर में भारत ने सर्विलांस से लैस दो विमान तैनात कर दिए हैं।