कश्मीर मसले के समाधान में मदद को तैयार बान की मून
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान उनसे आग्रह करते हैं तो वह कश्मीर मुद्दे के समाधान में मदद करने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने दोनों देशों से बातचीत बहाल करने को भी कहा है।
By manoj yadavEdited By: Updated: Tue, 09 Dec 2014 02:50 PM (IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान उनसे आग्रह करते हैं तो वह कश्मीर मुद्दे के समाधान में मदद करने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने दोनों देशों से बातचीत बहाल करने को भी कहा है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, 'जैसा कि मैं अतीत में कह चुका हूं कि अगर दोनों देश इसके लिए आग्रह करते हैं तो मैं इस मसले के समाधान में सहयोग करने के लिए तैयार हूं।' उन्होंने जोर दिया कि सिर्फ बातचीत के माध्यम से ही जम्मू और कश्मीर में शांति हासिल की जा सकती है। बान ने दोनों देशों से बातचीत को बहाल करने की अपील की और कहा कि कश्मीर पर समझौता होने से दोनों ही देशों के साथ साथ क्षेत्रीय हितों के लिए ठीक रहेगा। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, 'मैं दोनों देशों की सरकारों को दोबारा वार्ता शुरू करने और विश्वास बहाली के लिए फिर प्रोत्साहित करता हूं।' उन्होंने बताया, 'अक्टूबर में नियंत्रण रेखा पर ¨हसा के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने पर हाल के सप्ताहों में मेरे साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में रहे।' बान ने कहा, 'मैं इस संघर्ष के दौरान हुई मौतों और हजारों लोगों के विस्थापन से दुखी हूं।'