पिछले एक वर्ष के दौरान बांग्लादेश में बढ़ गए 15 लाख हिंदू
पिछले एक वर्ष के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या में 15 लाख का इजाफा हुआ है। अब यहां हिंदुओं की संख्या 1.70 करोड़ हो गई है। वर्ष 2014 में यह आंकड़ा 1.55 करोड़ था।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 23 Jun 2016 06:23 PM (IST)
ढाका (प्रेट्र)। बांग्लादेश में भले ही कट्टरपंथियों के निशाने पर चल रहे हिंदुओं की आबादी में एक साल में 15 लाख की वृद्धि दर्ज की गई है। बांग्लादेश की कुल 15.89 करोड़ की आबादी में हिंदुओं की तादाद अब 1.70 करोड़ हो गई है। वर्ष 2014 में यह आंकड़ा 1.55 करोड़ था।
सांख्यिकी ब्यूरो की ओर से वर्ष 2015 के लिए जारी आंकड़ों के मुताबिक अल्पसंख्यक हिंदुओं की आबादी में सालाना एक फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। बांग्लादेश में मुस्लिमों के बाद हिंदू धर्म को मानने वाले सबसे ज्यादा लोग हैं। कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर हमले की बढ़ती घटनाओं के बीच यह खबर सुकून देने वाली है। सांख्यिकी ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि देश के 12,012 इलाकों से नमूने लिए गए। पिछली बार डेढ़ हजार क्षेत्रों से ही आंकड़े जुटाए गए थे।NSG के मुद्दे पर चीन नेे क्यों लिया पाक का नाम, जानें कारण यह आंकड़ा ऐसे समय जारी किया गया है जब पिछले कुछ दशकों में ¨हदुओं की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। असुरक्षा के कारण समुदाय के अधिकांश लोगों को मजबूरन भारत में शरण लेनी पड़ रहा है। वर्ष 1951 में बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) में हिंदुओं की संख्या 22 फीसद थी। वर्ष 1974 में 14 और 2011 में यह आंकड़ा 8.4 फीसद तक पहुंच गया था। अब कुल हिस्सेदारी 10.7 फीसद हो गई है। बांग्लादेश हिंदू, बौद्ध, ईसाई एकता परिषद के सदस्य काजल देबनाथ ने इस पर खुशी जताई है।