पीस टीवी के बाद बांग्लादेश में पीस मोबाइल भी बैन
बांग्लादेश में जाकिर के पीस टीवी पर रोक के बाद अब वहां पीस मोबाइल पर भी रोक लगा दी गई है। जाकिर के उपदेशों का इसके माध्यम से प्रचार किया जाता है।
ढाका। बांग्लादेश ने विवादास्पद धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के पीस मोबाइल पर रोक लगा दी है। होली आर्टिजन रेस्टोरेंट पर हमले में शामिल दो आतंकियों के जाकिर की बातों से प्रभावित होने की बात सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया। इससे पहले बांग्लादेश में जाकिर के पीस टीवी पर रोक लगाई गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने जाकिर नाइक के प्रचार तंत्र को रोकने के आदेश दिए हैं।
बांग्लादेश की दूरसंचार नियामक संस्था बीटीआरसी के अध्यक्ष शाहजहां महमूद के मुताबिक पीस मोबाइल के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सरकार ने जाकिर नाइक के प्रचार तंत्र को रोकने का स्पष्ट निर्देश दिया है। बांग्लादेश में बेक्सिमको ग्रुप नामक कंपनी पीस मोबाइल का आयात करती है। इसे इस्लामिक मोबाइल हैंडसेट के नाम से बेचा जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने आखिरी बार वर्ष 2014 में तकरीबन 500 पीस मोबाइल का आयात किया था। इसमें जाकिर नाइक के उपदेशों के अलावा अन्य बातें भी हैं। नोहा इंटरप्राइज नामक कंपनी की ओर से भी जाकिर का मोबाइल आयात करने की बात कही जा रही है। हालांकि इसका लोगो अलग है।
रोबोट की मदद से अंतरिक्ष में जोड़ा जाएगा विशाल टेलिस्कोप
IAF में स्थायी कमीशन देने की मांग को लेकर विंग कमांडर पूजा ने किया कोर्ट का रुख