Move to Jagran APP

भारत का अच्छा दोस्त बनना चाहता है बांग्लादेश

बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली ने यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ तीसरे परामर्श आयोग की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि उनकी सरकार विशेष आíथक क्षेत्र बनाने के लिए देश में भारतीय कंपनियों को जमीन देगी।

By Edited By: Updated: Sun, 21 Sep 2014 08:51 PM (IST)

नई दिल्ली। बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली ने यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ तीसरे परामर्श आयोग की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि उनकी सरकार विशेष आíथक क्षेत्र बनाने के लिए देश में भारतीय कंपनियों को जमीन देगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भारत का अच्छा दोस्त बनना चाहता है। अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक का उल्लेख करते हुए मीडिया से कहा कि मोदी ने जिस तरीके से बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान और उनकी पुत्री एवं प्रधानमंत्री शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रति योगदान की प्रशंसा की उससे वे अभिभूत हैं।

उन्होंने कहा कि जब मैंने बंगबंधु की हत्या के बाद बांग्लादेश के इतिहास और शेख हसीना की वापसी का उल्लेख किया तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगबंधु ने देश का निर्माण किया और उनकी पुत्री शेख हसीना ने उसे संजोया। यह पूछे जाने पर कि बांग्लादेश की जेल में बंद उल्फा नेता अनूप चेतिया को भारत कब प्रत्यर्पित किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि यह जल्दी होगा।

पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा का जवाभारी क्षेत्र आतंकियों का महफूज ठिकाना

पढ़ें: रोडमैप बनाएंगे भारत-चीन