Move to Jagran APP

ओबामा-पुतिन मुलाकात में भी सीरिया पर नहीं बनी बात

सीरिया में संघर्ष विराम लागू करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। दोनों के बीच विवादित मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2016 04:13 PM (IST)
Hero Image

हांगझू, एपी : सीरिया में संघर्ष विराम लागू करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। दोनों के बीच विवादित मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी। ओबामा ने सीरिया में शांति स्थापित करने को लेकर दोनों देशों के बीच गठजोड़ बनने पर संदेह व्यक्त किया है।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओबामा और पुतिन ने जी-20 शिखर बैठक से इतर बातचीत की है। इसका ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने सीरिया में खूनी संघर्ष खत्म करने और मानवीय मदद पहुंचाने के तौर-तरीकों पर विचार विमर्श किया है।

सीरिया में अमेरिका विद्रोहियों और रूस राष्ट्रपति बसर अल असद की तरफदारी कर रहा है। सोमवार को ही चीन में अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की जो बिना किसी समझौते की घोषणा के खत्म हो गई। तकरीबन एक घंटे की वार्ता में किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी।

सीरिया में पिछले पांच वर्षो से जारी खूनी संघर्ष में अब तक तकरीबन ढाई लाख लोगों की जान जा चुकी है। इससे पश्चिम एशिया और यूरोप में शरणार्थी संकट पैदा हो गई है।

पढ़ें- जी 20 सम्मेलन के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से मिले PM मोदी

पढ़ें- चीन की हेकड़ी पर बरसे ओबामा, कहा- हम अपने मूल्यों को छोड़कर नहीं आते