बांग्लादेश: मुस्लिम ग्रुप ने की हिंदू चीफ जस्टिस को हटाने की मांग
बांग्लादेश के एक मुस्लिम ग्रुप ने चीफ जस्टिस को हटाने की मांग की है साथ ही उन्होंने बंगाली नववर्ष को ‘हराम’ बताकर इसके लिए फंड में कटौती की मांग कर विवाद खड़ा कर दिया है।
ढाका। बांग्लादेश के एक मुस्लिम ग्रुप ने चीफ जस्टिस को हटाने की मांग की है साथ ही उन्होंने बंगाली नववर्ष को ‘हराम’ बताकर इसके लिए फंड में कटौती की मांग कर विवाद खड़ा कर दिया है।
बांग्लादेश में सत्तारूढ़ आवामी लीग के साथ संबंध होने का दावा करने वाली ओलेमा लीग ने ढाका में मानव चेन बनाकर सरकार द्वारा पहले बैसाख पर बंगाली नववर्ष पर दिए जाने वाले फंड के विरोध में प्रदर्शन किया और चीफ जस्टिस सुरेंद्र कुमार सिन्हा को हटाए जाने की मांग की।
समूह ने सरकार से पहला बैसाख के अवसर पर दिए जान फंड में कटौती की मांग की और मुस्लिम त्योहारों जैसे ईद-ए-मिलाद पर खर्च करने की मांग की।
समाचार पत्र डेली स्टार ने अपने पहले पेज पर लिखा है, 'तो क्या, हमारी सरकार ‘हराम’ संस्कृति को अपना रही है क्योंकि यह सार्वजनिक अवकाश है? क्या 16 करोड़ बांग्लादेशी हराम उत्सव मना रहे हैं? उलेमा लीग सालों से जो कर रही है, वह अपराध है।'
डेली स्टार ने आगे लिखा ओलेमा लीग हिंदूओं या दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकता है। क्योंकि उसने कल यानि मंगलवार को ही कहा था कि 'एक ऐसे देश में जहां 98 फीसद मुस्लिम रहते हो, उस देश में हिंदू चीफ जस्टिस का होना मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।'
वहीं आवामी लीग के प्रवक्ता और संयुक्त महासचिव महबूब उल आलम हनीफ ने कहा कि ‘आवामी लीग का किसी उलेमा लीग से कोई संबंध नहीं है। हमारे 11 सहयोगी हैं और इस सूची में तथाकथित ओलेमा लीग का नाम नहीं है।‘ उन्होंने आगे कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आवामी लीग का बैनर इस्तेमाल करने के लिए समूह के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
नववर्ष पर धमाके की साजिश
ढाका, (रायटर)। बांग्लादेश के सुरक्षा बलों ने गुरुवार को बंगाली नववर्ष पर धमाके की साजिश में प्रतिबंधित जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के चार आतंकियों को दबोचा है। बम बनाने की बड़ी मात्रा में सामाग्री भी बरामद की गई है।