Move to Jagran APP

बराक ओबामा हारे दो पेटी बीयर की बाजी

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स की जीत खबर बने या न बने, लेकिन उसकी हार खबर जरूर बनती है। अब वह हार चाहे सिर्फ एक बाजी की ही क्यों न हो। खेलों में खास रुचि रखने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर से दोनों देशों के बीच शीतकालीन ओलंपिक में हुए आइस हॉकी मैच को लेकर दो पेटी ब

By Edited By: Updated: Sat, 08 Mar 2014 10:55 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स की जीत खबर बने या न बने, लेकिन उसकी हार खबर जरूर बनती है। अब वह हार चाहे सिर्फ एक बाजी की ही क्यों न हो। खेलों में खास रुचि रखने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर से दोनों देशों के बीच शीतकालीन ओलंपिक में हुए आइस हॉकी मैच को लेकर दो पेटी बीयर की शर्त लगाई थी, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी। अब शर्त के अनुसार व्हाइट हाउस सोमवार को कनाडाई दूतावास को दो पेटी बीयर भेजेगा। व्हाइट हाउस ने ट्वीट करके कनाडाई दूतावास को यह जानकारी दे दी है।

सोच्चि में पिछले महीने संपन्न खेलों में कनाडा की पुरुष हॉकी टीम ने अमेरिकी टीम को सेमीफाइनल में 1-0 से हराया था, जबकि महिला टीम ने अमेरिका को 3-2 से हराते हुए स्वर्ण पर कब्जा जमाया था।

पढ़ें : रिकॉर्ड संख्या में भारतीय-अमेरिकियों को नियुक्त किया ओबामा ने

पिछले महीने मैक्सिको में उत्तरी अमेरिकी देशों की बैठक के दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने यह शर्त लगाई थी। यह पहली बार नहीं था जब दोनों नेताओं ने हॉकी मैच पर बीयर की बाजी लगाई थी और न ही यह पहला मौका है जब ओबामा को हार झेलनी पड़ी हो। चार साल पहले वैंकुवर ओलंपिक के दौरान भी दोनों के बीच हॉकी मैच को लेकर बाजी लगी थी और उस रोमांचक मैच में भी अमेरिकी टीम का सामना करना पड़ा था।