दस करोड़ खाते में फिर भी मांग रहा भीख
बैंक अकाउंट में पांच लाख दीनार (10 करोड़ रुपये से अधिक) की राशि होने के बावजूद भीख मांगने वाले एक व्यक्ति को कुवैत की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह करोड़पति भिखारी कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी में एक मस्जिद के निकट भीख मांगते हुए पकड़ा गया। अखबार 'खलीज टाइम्स' की
By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Sun, 12 Jul 2015 08:34 PM (IST)
दुबई। बैंक अकाउंट में पांच लाख दीनार (10 करोड़ रुपये से अधिक) की राशि होने के बावजूद भीख मांगने वाले एक व्यक्ति को कुवैत की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह करोड़पति भिखारी कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी में एक मस्जिद के निकट भीख मांगते हुए पकड़ा गया।
अखबार 'खलीज टाइम्स' की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गिरफ्तार व्यक्ति विदेशी मूल का है। भीख मांगने पर पाबंदी से जुड़े कानून के तहत जब पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई तो जांच के बाद पता चला कि एक स्थानीय बैंक में इसके नाम पर पांच लाख कुवैती दीनार जमा हैं। गौरतलब है कि गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) के कई देशों में भीख मांगने पर पाबंदी है। कुवैत सहित बहरीन, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों में रमजान के महीने में भीख मांगने पर सख्त मनाही होती है। इसके बावजूद, पिछले कुछ समय से खाड़ी देशों में भीख मांगने से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार कुवैती प्रशासन इसी अप्रैल को वहां भीख मांगने वाले 22 विदेशी भिखारियों को उनके देश वापस भेज चुका है। इससे पहले भी वर्ष 2012 में कुवैत सिटी में महिला के वेश में भीख मांगने वाले विदेशी मूल के एक व्यक्ति को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
सऊदी अरब के सामाजिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार उनके देश में भीख मांगने वाले 85 फीसद भिखारी विदेशी मूल के हैं।