Move to Jagran APP

ब्रसेेल्स आतंकी हमला : मुख्य संदिग्ध नाजिम लाचरोई की गिरफ्तारी पर सस्पेंस बरकरार

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों के मुख्य आरोपी नाजिम लाचरोई की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विरोधाभाषी खबरें आ रही हैं। बेल्जियम की एक न्यूज एजेंसी ने दावा किया था कि लाचरोई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Wed, 23 Mar 2016 11:00 PM (IST)
Hero Image

ब्रसेल्स। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों के मुख्य आरोपी नाजिम लाचरोई की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विरोधाभाषी खबरें आ रही हैं। बेल्जियम की एक न्यूज एजेंसी ने दावा किया था कि लाचरोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन बेल्जियन पुलिस ने ऐसे किसी दावे को पुख्ता नहीं बताया है। पुलिस का कहना है कि वो मुख्य संदिग्ध के काफी करीब हैं।

बेल्जियम मीडिया ने हमले में शामिल संदिग्धों की तस्वीर जारी की है। तस्वीर में शामिल इन सुसाइड बॉम्बर की पहचान कर ली गई है। ब्रसेल्स ब्रॉडकास्टर ने दो आतंकियों को भाई बताया है। ये दोनों काले जैकेट में हैं। इनके नाम खालिद और ब्राहिम अल बकराउई बताया गया है। सीसीटीवी कैमरे में इनके साथ एक और शख्स भी दिखा है। इसने हैट पहनी है। बेल्जियम की सरकारी एजेंसी के मुताबिक आतंकी हमले में 31 लोगों की मौत हुई है जबकि 270 लोग घायल हैं।

सिक्योरिटी कैमरे में दर्ज इस तस्वीर में एक आदमी ब्रसेल्सएयरपोर्ट से बाहर आता दिखाई दे रहा है। पुलिस को शक है कि यह संदिग्ध इस हमले में शामिल हो सकता है। इसके अलावा एक अन्य फोटो में तीन अन्य युवक एक ट्राली में समान रखकर जाते हुए दिखाई दे रहे है। इनमें दो की पहचान सगे भाई के रूप में हुई है। इस आतंकी हमले के बाद पुलिस को छापेमारी के दौरान एक घर से आईएसआईएस के झंडे और बम बरामद हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक बेल्जियम के फेडरल प्रॉसिक्यूटर ने पहले इस तस्वीर को जारी करने से इंकार कर दिया था लेकिन इसके बावजूद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। इसके बाद पुलिस ने इस फोटो को जारी करते हुए लोगों से इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने पर पुलिस को संपर्क करने की अपील की है।

एक भारतीय लापता

ब्रसेल्स हमले के बाद एक भारतीय के लापता होने की खबर आ रही है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है, "मैंने ब्रसेल्स में हमारे एम्बेसडर मंजीव बात की है। उन्होंने जेट एयरवेज के क्रू मेंबर्स निधि और अमित के रिकवर होने की जानकारी दी है। हम ब्लास्ट के बाद से लापता राघवेंद्र गणेशन की तलाश कर रहे हैं।"

बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के रहने वाले राघवेंद्र गणेशन इन्फोसिस का कर्मचारी है।

जेट एयरवेज ने अपने बयान में कहा है कि ब्रसेल्स में फंसे यात्रियों को एम्सटर्डम ले जाया जा रहा है। वहां से यात्रियों को उनके गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया जाएगा।

गौरतलब है कि ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में करीब 35 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो सौ के करीब लोग घायल हो गए थे। यह धमाके ब्रसेल्सएयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन पर हुए। इन धमाकों के बाद ब्रसेल्सएयरपोर्ट को बुधवार तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं मेट्रो सेवा भी पूरी तरह से रोक दी गई है।

जिस वक्त ब्रसेल्सके एयरपोर्ट पर धमाका हुआ था उस वक्त वहां पर कई भारतीय भी मौजूद थे। दरअसल इस धमाके से कुछ समय पहले ही एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज की फ्लाइट लैंड की थी। हालांकि इस हमले किसी भी भारतीय के मारे जाने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि वह लगातार स्थिति पर निगाह बनाए हुए है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि ब्रसेल्स आतंकी हमल में घायल दो लोगों के अलावा तीसरे शख्स राघवेंद्र गणेशन के बारे में पता किया जा रहा है कि वो कहां हैं।

पढ़ें: ब्रसेल्समें घटनास्थल के करीब भारतीयों से मिलेंगे पीएम मोदी

IS ने दी और आतंकी हमले की धमकी

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को घातक हमले करने के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने और देशों पर हमले की धमकी दी है। आइएस ने कहा है कि हमारे खिलाफ हमले करने वाले देशों के जल्द ही बुरे दिन आने वाले हैं। ब्रसेल्स में मंगलवार को हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर आत्मघाती हमले हुए थे। हमले के चलते यूरोप और अमेरिका समेत कई देशों के हवाई अड्डों पर सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया गया है।

एक वेबसाइट का कहना है कि आइएस ने बेल्जियम हमलों का जश्न मनाते तस्वीरें जारी की है। संगठन ने हमले की खुशी में सीरिया में बच्चों को मिठाइयां बांटीं। इसने हमले की जिम्मेदारी लेते एक बयान में कहा, 'बेल्जियम के बाद अब संगठन पर हमले करने वाले गठबंधन के सदस्य देश बुरे दिनों के लिए तैयार रहें। अब जो होगा, वह इससे भी बुरा होगा।'

इस बीच, अमेरिका ने यूरोप में जल्द ही एक और हमला होने की चेतावनी दी है। साथ ही, उसने यूरोप में अपने नागरिकों को सचेत रहने के लिए कहा है। विदेश विभाग ने कहा, 'आतंकी संगठन पूरे यूरोप में जल्द ही एक और हमले की योजना बना रहे हैं। इस बार वह खेल आयोजनों, पर्यटनस्थल, रेस्तरां और परिवहन संसाधनों को अपना निशाना बना सकते हैं।'

अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल को सुरक्षा कारणों के चलते खाली करवाया गया। वहीं, फ्रांस के तुलोज-ब्लाग्नेक एयरपोर्ट को बुधवार सुबह सुरक्षा कारणों का हवाला देकर खाली करवा लिया गया। परिसर में संदिग्ध बैग देखे जाने के बाद अधिकारियों ने यह कार्रवाई की। बेल्जियम के प्रधानमंत्री चा‌र्ल्स मिशेल ने आतंकी हमले के मद्देनजर चीन का दौरा रद कर दिया। मिशेल यहां एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए आने वाले थे।

वारदात रोकने के लिए मुस्लिम प्रयास नहीं करते : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मुस्लिमों को आतंकवाद से जोड़ते हुए उनकी निगरानी प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है। ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले के बाद रिपब्लिकन पार्टी के दो उम्मीदवार- डोनाल्ड ट्रंप और टेड क्रूज ने मुस्लिमों की फोन कॉल की निगरानी बढ़ाए जाने की आवश्यकता जताई है। इससे आतंकी घटनाओं की रोकथाम में मदद मिलेगी। प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने रिपब्लिकनों के इस बयान का जोरदार विरोध किया है और इसे विभाजनकारी करार दिया है।

इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अपना मुस्लिम विरोधी राग जारी रखते हुए कहा है कि आतंकी हमलों को रोकने के लिए मुस्लिम समुदाय पर्याप्त उपाय नहीं कर रहा। एक ब्रिटिश टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि ब्रसेल्स हमले के बारे में यदि मुस्लिम समुदाय ने समय रहते सरकारी संगठनों को सूचित किया होता तो तमाम लोगों की जान बच सकती थी। उन्होंने कहा कि हमलावर समुदाय के बीच के ही होते हैं और उनकी संदिग्ध गतिविधियों से कुछ लोग वाकिफ भी होते हैं। लेकिन वे जान-बूझकर चुप रहते हैं और सरकारी तंत्र को सूचनाएं मुहैया नहीं कराते हैं। इसकी वजह से आतंकी घटनाएं होती हैं और निर्दोषों की जान जाती है। उल्लेखनीय है कि ट्रंप आतंकी घटनाओं के लिए मुस्लिम समुदाय को अक्सर जिम्मेदार ठहराते रहते हैं। उन्होंने राष्ट्रपति बनने की स्थिति में अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश पर भी रोक लगाने की बात कही है।

पढ़ें: ब्रसेल्समें हुए आतंकी हमले के पीछे बगदादी के ये हैं मंसूबे और वजह

सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रही फलाई दुबई विमान में ली गई यह आखिरी सेल्फी

आतंकी हमले के बाद ब्रसेल्ससे हब हटाने की सोच रहा जेट एयरवेज