Move to Jagran APP

बेल्जियम में हवाई दुर्घटना में 11 लोगों की मौत

दक्षिण पूर्व बेल्जियम के फर्नेल्मोंट शहर के पास एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 11 यात्रियों की मौत हो गई। विमान में पैराशूटर सवार थे। नामूर से उड़ान भरने के करीब बीस मिनट बाद ही विमान फर्नेल्मोंट शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शहर के मेयर के मुताबिक विमान को तेजी से नीचे आते देखा और दे

By Edited By: Updated: Sun, 20 Oct 2013 08:39 AM (IST)
Hero Image

ब्रसेल्स। दक्षिण पूर्व बेल्जियम के फर्नेल्मोंट शहर के पास एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 11 यात्रियों की मौत हो गई। विमान में पैराशूटर सवार थे। नामूर से उड़ान भरने के करीब बीस मिनट बाद ही विमान फर्नेल्मोंट शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शहर के मेयर के मुताबिक विमान को तेजी से नीचे आते देखा और देखते ही देखते विमान जमीन से टकराकर टुकड़ों में बिखर गया।

पढ़ें: आस्ट्रेलिया में दो विमान आपस में टकराए

पढ़ें: मुंबई के निकट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच मरे

मेयर के मुताबिक विमान में सवार लोगों को इतना समय नहीं मिल सका कि वह कूद कर अपनी जान बचा सकें। उन्होंने घटना स्थल पर तीन लोगों के शव मिलने की पुष्टि के साथ ही विमान में सवार सभी दस पैराशूटर्स और एक पायलट के मारे जाने की पुष्टि भी की है।

पढ़ें: ताइवान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, तीन की मौत

बेल्जियम के प्रधानमंत्री एलिओ डी रूपो ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि सरकार की संवेदना मारे गए लोगों के परिवार वालों के साथ है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर