पेरिस हमले के संदिग्ध अबरीनी ने माना 'टोपी वाला आदमी' वही है
ब्रसेल्स और पेरिस में हुए हमलों से जुड़े मामलों में पुलिस ने छापेमारी के दौरान इन हमलों के संदिग्ध मोहम्मद अबरीनी को गिरफ्तार किया गया।
ब्रसेल्स। ब्रसेल्स हवाई अड्डे और पेरिस में हुए हमलों से जुड़े मामलों में डाले गए कई छापों में पेरिस हमलों के संदिग्ध मोहम्मद अबरीनी समेत चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। संघीय अभियोजकों ने यह जानकारी दी। इस संदिग्ध की गिरफ्तारी पेरिस में 13 नवंबर को हुए हमलों और ब्रसेल्स में 22 मार्च को हुए बम विस्फोट से जुड़ी जांच में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
संघीय अभियोजक के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बेल्जियम की राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मोहम्मद अबरीनी को गिरफ्तार किया गया है। आरटीएल टेलीविजन ने अबरीनी की गिरफ्तारी से संबंधित फुटेज भी दिखाया है। अबरीनी ने स्वीकार किया है कि फुटेज में दिख रहा 'टोपी वाला आदमी' वही है। गौरतलब है कि पेरिस में हुए हमलों में 130 लोगों की मौत हो गई थी जबकि ब्रसेल्स हमले में करीब 32 लोगों की मौत हो गई थी। दोनों हमलों की जिम्मेदारी इराक और सीरिया में स्थित जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
पढ़ें: आतंकी हमले के बाद फिर खुला ब्रसेल्स एयरपोर्ट, यात्री विमान ने भरी उड़ान
ब्रसेल्स आतंकी हमले में कई लोगों की गिरफ्तारी
ब्रसेल्सः 'आतंकवाद सिर्फ एक राष्ट्र के लिए नहीं, पूरे मानवता के लिए चुनौती'