हिलेरी की जीत के बाद भी पीछे हटने को तैयार नहीं बर्नी सैंडर्स
डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से उम्मीद्वारी के बेहद करीब पहुंची हिलेरी क्लिंटन के बावजूद बर्नी सैंडर्स उनकी राह से हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने हिलेरी पर कई आरोप भी लगाए हैं।
वाशिंगटन (आइएएनएस)। डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए द्वंद शांत नहीं हुआ है। प्राथमिक चुनावों में जीतकर अधिकृत उम्मीदवारी के करीब पहुंचीं हिलेरी क्लिंटन के रास्ते से उन्हीं की पार्टी के बर्नी सैंडर्स हटने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने हिलेरी के विदेश मंत्री काल में अनधिकृत तरीके से किए गए ईमेल मामले का पार्टी से संज्ञान लेने का आग्रह किया है।
हर तरफ मची थी चित्कार, खुद को बचाने के लिए पानी में कूद रहे थे लोगये संवेदनशील ईमेल गैर सरकारी सर्वर से किए गए थे जिससे उनके सार्वजनिक होने का खतरा पैदा हो गया था। अमेरिकी सरकार इस मामले की जांच करा रही है। विदेश मंत्रालय के इंस्पेक्टर जनरल की इस बाबत आई ताजा रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बर्नी सैंडर्स ने पार्टी पदाधिकारियों से उसका संज्ञान लेने का आग्रह किया है। उसी के आधार पर हिलेरी की राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी का फैसला करने के लिए कहा है। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक चुनाव में जीत के बाद जुलाई में होने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के सम्मेलन में औपचारिक रूप से उम्मीदवारी का एलान होगा।
ओबामा पहुंचा सकते हैं हिलेरी को फायदा
राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा एक गोपनीय हथियार साबित हो सकते हैं। राष्ट्रपति पद पर अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने के करीब ओबामा अब भी अमेरिका में काफी लोकप्रिय हैं। पहले अश्वेत राष्ट्रपति होने की वजह से भी उनका खासा प्रभाव है। ऐसे में वह हिलेरी के लिए चुनाव में काफी लाभदायक हो सकते हैं। यह बात एक रिपोर्ट में सामने आई है। गालअप अखबार की रिपोर्ट में रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयासों के लिए 52 प्रतिशत युवाओं ने ओबामा को पसंद किया है।
हिंदू-मुस्लिम नहीं, विकास हमारा एजेंडा: अखिलेश यादव
विशेष इंटरव्यू: विपक्षी तो कहते रहेंगे, हम आगे बढ़ते रहेंगे
हिलेरी क्लिंटन से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें