TMC के लिए चुनाव प्रचार में उतरे बाईचूंग भूटिया, लोगों से की वोट देने की अपील
बाईचूंग भूटिया ने आज पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया। इस दौरान भूटिया लोगों से हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते हुए नजर आए।
By Atul GuptaEdited By: Updated: Sat, 12 Mar 2016 04:19 PM (IST)
नई दिल्ली। मशहूर फुटबॉलर और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचूंग भूटिया ने आज पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया। इस दौरान भूटिया लोगों से हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते हुए और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस और उन्हें वोट देने की अपील करते नजर आए।
आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने कई नामी चेहरों को इस बार टिकट देने का फैसला किया है। इनमें भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मीरतन शुक्ला, टालीवुड अभिनेता सोहम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया समेत कई नामचीन चेहरे शामिल हैं। नये चेहरों में भी युवाओं की प्राथमिकता दी गई है। पार्टी ने 30 से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशियों में फेरबदल किया है। बाइचुंग सिलीगुड़ी विस सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं लक्ष्मीरतन शुक्ला को हावड़ा उत्तर सीट से टिकट दिया गया है। बारजोरा से सोहम और बाली से वैशाली चुनाव लड़ेंगी। पढ़ें-ममता ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, पूर्व फुटबॉलर भूटिया और क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला को दिया टिकट