बिल क्लिंटन के ट्विटर पर चार लाख फॉलोवर
वाशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से जुड़ने वाली नामचीन हस्तियों की फेहरिस्त में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का नाम भी जुड़ गया है। ट्विटर से जुड़ने के महज 24 घंटे के अंदर ही उनके फॉलोवरों की संख्या चार लाख तक पहुंच गई।
By Edited By: Updated: Fri, 26 Apr 2013 04:51 PM (IST)
वाशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से जुड़ने वाली नामचीन हस्तियों की फेहरिस्त में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का नाम भी जुड़ गया है। ट्विटर से जुड़ने के महज 24 घंटे के अंदर ही उनके फॉलोवरों की संख्या चार लाख तक पहुंच गई।
बुधवार को अमेरिकी कॉमेडियन स्टीफन कॉलबर्ट ने अपने शो में बताया कि उन्होंने ट्विटर पर 66 वर्षीय क्लिंटन का अकाउंट बना दिया है। क्लिंटन उस समय शो पर ही मौजूद थे। उसी समय उन्होंने ट्वीट करके विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर लोगों को जागरुक किया। इसके बाद दूसरा ट्वीट करते हुए उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश को टेक्सास के डलास में पुस्तकालय का उद्घाटन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'पुस्तकालय के औपचारिक उद्घाटन पर अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन के साथ मौजूद रहने पर मुझे बहुत गर्व हैं।' उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो भी डाली है जिसमें राष्ट्रपति बराक ओबामा चार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ दिख रहे हैं। कॉमेडियन कोलबर्ट ने अपने टेलीविजन शो के दौरान क्लिंटन से पूछा, कैसा लगेगा अगर कोई आपके ट्वीट पर टिप्पणी न करे। उन्होंने कहा, 'बिना दोस्तों के ट्विटर पर होना सबसे दुखद अनुभव है।' दिलचस्प बात है कि क्लिंटन को जहां चार लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं, वहीं वह खुद महज आठ लोगों को ही फॉलो कर रहे हैं। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर