पोलियो मुक्त विश्व में पाकिस्तान बाधा: गेट्स
भारतीयों की जुबान पर चढ़ने वाले 'दो बूंद जिंदगी की' जुमले ने आखिरकार देश से पोलियो का खात्मा करने में अहम भूमिका निभाई। आज हम पोलियो मुक्त देश बन चुके हैं, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में पोलियो पिलाने वाले कार्यकर्ताओं को निशाना बनाए जाने के चलते वहां यह अभियान खतरे में पड़ गया है। अमेरिकी आइ
न्यूयॉर्क। भारतीयों की जुबान पर चढ़ने वाले 'दो बूंद जिंदगी की' जुमले ने आखिरकार देश से पोलियो का खात्मा करने में अहम भूमिका निभाई। आज हम पोलियो मुक्त देश बन चुके हैं, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में पोलियो पिलाने वाले कार्यकर्ताओं को निशाना बनाए जाने के चलते वहां यह अभियान खतरे में पड़ गया है। अमेरिकी आइटी दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स ने चेतावनी दी है कि नाइजीरिया और पाकिस्तान में हिंसा के चलते वर्ष 2018 तक पोलियो को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने में पिछड़ सकते हैं।
चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान और टीकाकरण अभियान के लिए धन मुहैया कराने वाली उनकी संस्था बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने पिछले साल इस गंभीर बीमारी को आगामी छह वर्षो में खत्म करने को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बताया था। भारत में पिछले तीन वर्षो में पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसलिए उसे पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया गया है। दुनिया में तीन देश अफगानिस्तान, पाकिस्तान और नाइजीरिया बचे हैं जहां इस बीमारी का प्रकोप व्याप्त है। इसके अलावा सीरिया और सोमालिया में भी पोलियो के कुछ नए मामले सामने आए हैं।