Move to Jagran APP

पहली बार ISS की खिड़की से धरती को देखेंगी कैथलीन रुबिन

कैथलीन रुबिन धरती को आईएसएस की खिड़की से देखने के लिए आज रवाना हो गई। उनके साथ इस यात्रा पर तीन और अंत‍रिक्ष यात्री भी गए हैं।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2016 05:06 PM (IST)
Hero Image

बेकनूर (कजाकिस्तान)(एएफपी)। कजाकिस्तान के बेकनूर स्टेशन से आज अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन के लिए चार अंतरिक्ष यात्री रवाना हो गए। सुयोज रॉकेट में कुछ बदलाव के बाद इन यात्रियों की रवानगी हुई। यह अंतरिक्ष यात्री चार महीने आईएसएस में गुजारेंगे। इस दल में कैथलीन रुबिन पहली बार आईएसएस के लिए रवाना हुई हैं। इससे पहले उन्हें कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा है। पिछले वर्ष सबसे अधिक समय (199 दिन) अंतरिक्ष में गुजारने वाली इटली की अंतरिक्ष यात्री के वापस आने के बाद यह पहला मौका है जब किसी महिला अंतरिक्ष यात्री को आईएसएस जाने का मौका मिला है।

उनके साथ अंतरिक्ष में जाने वालों में एक जापान के और दो रूस के अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं। इस यात्रा के लिए सुयोज रॉकेट में कुछ बदलाव किए गए थे। इसके सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग की वजह से यह उड़ान करीब दो सप्ताह देर से करने पड़ी। इस यात्रा के लिए राॅकेट के बूस्टर और नेविगेशन सिस्टम को अपग्रेड किया गया था। कैथलीन ने इस उड़ान से पहले कहा कि वह इस यात्रा को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। कैथलील मॉलीक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं। वह वर्ष 2009 में नासा के प्रोग्राम का हिस्सा बनीं थीं।

मां की मौत के 28 घंटेे बाद भी बच्चा करता रहा उसे उठाने की कोशिश

आखिर कौन है जाकिर नाइक और कैसे वह बना भड़काऊ भाषण देने वाला