हर तरफ मची थी चीत्कार, खुद को बचाने के लिए पानी में कूद रहे थे लोग
हर तरफ चीख-पुकार मची थी। हर कोई खुद को बचाने के लिए बेतहाशा इधर से उधर भाग रहा था। कुछ देर बाद बोट पूरी तरह से पानी में समा गई।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Mon, 30 May 2016 08:41 PM (IST)
जिनेवा। भूमध्य सागर में पिछले दिनों हुए तीन नौका हादसों में जीवित बचे कुछ लोगों ने उस वक्त के खौफनाक मंजर के बारे में बयां किया है। इन लोगों का कहना है कि बोट में पानी भरने के बाद हर तरफ खुद को बचाने की होड़ लग गई थी। पहले तो लोग पानी निकालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बोट में पानी धीरे-धीरे हर तरफ से घुसना शुरू हो गया था। समुद्र के बीच में दूर दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, यदि कुछ था भी तो वह इतनी दूर था कि कुछ नहीं किया जा सकता था।
सालभर एवरेस्ट पर ही यूं ही पड़ा रहेगा गौतम घोष का शव ऐसे में बोट में मौजूद लोगों के बीच हताशा बढ़ने लगी और वह खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बोट में खुद को बचाने और जिंदा रखने की इस होड़ में करीब तीन घंटे निकल चुके थे। द हिंदू ने इस हादसे में बचे लोगों के हवाले से लिखा है कि पानी के दबाव से बोट धीरे-धीरे एक तरफ झुकने लगी थी और लोग पानी में डूबने लगे थे। अचानक बोट में पानी तेजी से भरना शुरू हो गया और बोट भी तेजी से पलटने लगी। ऐसे में बोट में सवार लोगों के पास कोई चार नहीं था। वह खुद को बचाने के लिए समुद्र के गहरे पानी में कूद पड़े।एक सप्ताह में 700 लोगों की जान ले चुका है भूमध्य सागर
स्टार्ट अप के लिए टैक्स छूट की अवधि बढ़ाने की मांग
इस हादसे में बचे एरिट्रिया के एक व्यक्ति फिल्मोन सेलोमोन ने बताया कि उनके कुछ फासले पर एक दूसरी बोट में भी काफी प्रवासी भरे हुए थे। इस बोट पर काफी संख्या में लोग थे। लेकिन उस बोट का भी तेल रिस रहा था और कमोबेश वही हाल था जो उनकी बोट का था। लेकिन खुद को बचाने के लिए लोगों ने इस बोट का सहारा लिया। नतीजा यह हुआ कि उसमें और अधिक संख्या में लोग चढ़ गए जिस वजह से वह बोट भी पानी में डूब गई।'उसे नहीं पता था कि उसकी गाड़ी में जो बैठा है वो मुल्ला मंसूर है'
17 वर्षीय मोहम्मद अली इमाम भी इसी बोट में सवार थे, उन्हें राहतकर्मियों ने बचा लिया। इटली की पुलिस के मुताबिक दूसरी बोट में करीब तीन सौ लोग ऊपरी डैैक पर और करीब दो सौ लोग निचले डैक पर मौजूद थे। इनमें से केवल 90 लोगों काेे ही बचाया जा सका। इस मामले में पुलिस ने खुद को बोट का कमांडर बताने वाले एक सूडानी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।हिंदू-मुस्लिम नहीं, विकास हमारा एजेंडा: अखिलेश यादव