ब्रिटेेन के EU से अलग होने की आशंका से ग्लोबल मार्किट में भूचाल
ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने की आशंका के चलते ग्लोबल मार्किट में भूचाल आया हुआ है। हालांकि यदि ऐसा होता है तो यह ब्रिटेेन के बाजार के बड़ा जोखिम भरा होगा।
लंदन (एएफपी)। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने चेतावनी दी है कि अगले सप्ताह यूरोपीय संघ (ईयू) में ब्रिटेन के अलग होने पर जनमत संग्रह में प्रस्ताव पारित हो जाता है तो इससे ब्रिटेन के वित्तीय बाजारों के लिए सबसे बड़ा जोखिम पैदा होने की संभावना है। उधर, विश्व बाजार में ब्रेक्जिट यानी ब्रिटेन एक्जिट की आशंका के चलते क्रूड ऑयल तीन सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर गिर गया। सोने के मूल्य में एक फीसदी की भारी भरकम तेजी दर्ज की गई। अमेरिका में शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला।
पठानकोट हमला: आतंकियों को निर्देश देने वाले ने छोड़ा पाक, पहुंचा अफगान
बैंक ऑफ इंग्लैंड की पिछले दिनों हुई बैठक के बाद कहा गया कि जनमत संग्रह का परिणाम ब्रिटेन के वित्तीय बाजारों के लिए हाल का सबसे बड़ा जोखिम पैदा कर सकता है। इस बैठक में बैंक ने मुख्य ब्याज दर 0.5 फीसद पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है।
अमेरिका ने भारत की पीठ में घोंपा खंजर, पाक को दिए 5300 करोड़ रुपये
लंदन में सोने के भाव एक फीसद बढ़कर 1304.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इससे पहले इसके भाव 1311.70 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इस तरह सोने ने अगस्त 2014 के बाद का उच्चतम स्तर छू लिया। चांदी भी दो फीसदी बढ़कर छह सप्ताह के उच्चतम स्तर 17.86 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई।
OMG ! दालों की कीमत फिर हुई बेलगाम, 200 रुपये किलो तक पहुंची कीमतब्रेंट क्रूड ऑयल गुरुवार को गिरकर 47.94 डॉलर प्रति बैरल पर रह गया। इससे ब्रेंट क्रूड ऑयल का दाम 24 मई के बाद के निचले स्तर पर रह गया। हालांकि बाद में इसके भाव 93 सेंट की गिरावट के साथ 48.04 डॉलर पर दर्ज किया गया। पिछले पांच दिनों में ब्रेंट क्रूड 9.3 फीसदी गिर गया। पिछले सप्ताह इसने आठ माह के उच्चतम 53 डॉलर का स्तर छू लिया था। अमेरिकी क्रूड ऑयल 95 सेंट गिरकर 47.06 डॉलर प्रति बैरल पर रह गया। इसके भाव ने गुरुवार को एक माह का न्यूनतम स्तर 46.96 डॉलर छू लिया।
अमेरिका में डाउ जोंस 118.41 अंक यानी 0.67 फीसद गिरकर 17521.76 के स्तर पर रह गया। इसी तरह एसएंडपी 500 सूचकांक 14.76 अंक गिरकर 2056.74 अंक पर रह गया। नास्डेक कंपोजिट 37.55 अंक गिरकर 4797.39 पर रह गया।
शिवसेना नेता की गुंडई, बैंक कर्मी से की अभद्रता, जड़ा तमाचाअनंतनाग में कार में मिले 58 लाख, विपक्ष ने लगाया वोटरों को खरीदने का आरोप