पगड़ी के अपमान पर बैंक पर किया मुकदमा
नस्लीय भेदभाव से पीड़ित एक ब्रिटिश सिख ने लंदन के एक बैंक पर 50 हजार पौंड (करीब 50 लाख रुपये) हर्जाने का मुकदमा किया है। सेंट्रल लंदन इम्प्लायमेंट ट्रिब्यूनल को आइटी मैनेजर हरमिंदर धनोट ने इस सप्ताह बताया कि किस तरह उसके बॉस और सहकर्मी उसकी पगड़ी और धार्मिक भावना का मजाक उड़ाकर उसका अपमान करते
By Edited By: Updated: Wed, 02 Oct 2013 04:33 PM (IST)
लंदन। नस्लीय भेदभाव से पीड़ित एक ब्रिटिश सिख ने लंदन के एक बैंक पर 50 हजार पौंड (करीब 50 लाख रुपये) हर्जाने का मुकदमा किया है।
पढ़ें: अमेरिका में सिख प्राध्यापक कथित नस्ली हिंसा का शिकार सेंट्रल लंदन इम्प्लायमेंट ट्रिब्यूनल को आइटी मैनेजर हरमिंदर धनोट ने इस सप्ताह बताया कि किस तरह उसके बॉस और सहकर्मी उसकी पगड़ी और धार्मिक भावना का मजाक उड़ाकर उसका अपमान करते थे। 42 वर्षीय धनोट मध्य लंदन स्थित सऊदी बैंक सांबा फाइनेंशियल ग्रुप के मेफेयर ऑफिस के आइटी विभाग में कार्यरत थे। भेदभाव और उत्पीड़न की शिकायत करने पर उन्हें पिछले वर्ष अक्टूबर में नौकरी से निकाल दिया गया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर