Move to Jagran APP

आईएस के हाथों बंधक बनाए गए पत्रकार ने आतंकी नजीम को पहचाना

ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला करने वाले आतंकी नजीम लाचरावी को IS के हाथों बंधक बनाए गए फ्रांसीसियों ने एक IS के गार्ड के रूप में पहचाना है।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Fri, 22 Apr 2016 07:54 PM (IST)
Hero Image

पेरिस (एएफपी)। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में 22 मार्च को हुए हमलों में शामिल नाजिम लाचरोई सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) की एक जेल में सुरक्षाकर्मी था। उसकी पहचान सीरिया में बंधक रहे कुछ फ्रांसीसी नागरिकों ने की है। हमलों से जुड़े सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि 2013 से 2014 तक बंधक रहे चार फ्रांसीसी पत्रकारों ने उसकी पहचान अपने जेल के सुरक्षाकर्मी अबू इदरीस के रूप में की है। इनमें से एक पत्रकार निकोलस हेनिन के वकील ने इस संबंध में फ्रांसीसी मीडिया में आई खबरों की पुष्टि की है।

बेल्जियम के अभियोजकों के अनुसार लाचरोई फरवरी 2013 में आइएस में शामिल होने के लिए सीरिया गया था। सितंबर 2015 में फर्जी नाम से ऑस्टि्रया-हंगरी की सीमा पर खुद को पंजीकृत कराने से पहले तक उसके बारे में कोई सुराग नहीं था। 24 साल के लाचरोई ने 22 मार्च को एक अन्य साथी के साथ मिलकर ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर धमाके को अंजाम दिया था। इनके तीसरे साथी ने खुद को मेट्रो स्टेशन पर उड़ाया था। इन हमलों में 31 लोगों की मौत हो गई थी।

पेरिस हमले के संदिग्ध अबरीनी ने माना 'टोपी वाला आदमी' वही है

अभियोजकों के अनुसार पेरिस में बीते साल नवंबर में हुए आतंकी हमलों से भी नाजिम जुड़ा था। धमाकों को अंजाम देने के लिए आत्मघाती बेल्ट उसने ही बनाए थे। इससे पहले आइएस के बंधक रहे फ्रांसीसी अपने देश के दो नागरिकों की पहचान आतंकी संगठन की जेल के जेलर के तौर पर कर चुके हैं। इनमें से एक मेहदी नेमचोई फिलहाल हिरासत में हैं, जबकि दूसरा सलीम बेनघेलम फरार है।

सोमवार से खुलेगा मेट्रो स्टेशन

22 मार्च को आत्मघाती हमले का शिकार बना ब्रसेल्स का मालबीक मेट्रो स्टेशन सोमवार से खोल दिया जाएगा। यूरोपीय संघ मुख्यालय के पास स्थित इस स्टेशन का शुक्रवार को संसदीय आयोग ने निरीक्षण किया। सार्वजनिक परिवहन सेवा की प्रवक्ता फ्रांकोइस लीड्यून ने बताया कि स्टेशन पर पुनर्निर्माण का काम पूरा हो गया है। सोमवार से सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी जाएंगी। यहां धमाके में 16 लोगों की मौत हो गई थी।

विकसित देशों पर है कार्बन उत्सर्जन में कटौती की सबसे बड़ी जिम्मेदारी: जावड़ेकर

मैक्सिको के तेल सयंत्र में भीषण विस्फोट से अब तक 24 कर्मियों की मौत

सूखे और बाढ़ से प्रभावित तीन राज्यों के लिए केंद्र ने मंजूर किए 842 करोड़ रुपये

केंद्र के आदेश को नैनीताल हार्इकोर्ट ने कूड़ेदान में फेंक दिया: शिवसेना

PMUY के तहत 5 करोड़ बीपीएल ग्राहकों को केंद्र देगा फ्री LPG कनेक्शन