पाकिस्तान के लाल मस्जिद के संपर्क में थे कैलिफोर्निया के हमलावर
कैलिफोर्निया नरसंहार के बाद पाकिस्तान और वहां के मदरसों में कट्टरपंथ पर ध्यान केंद्रित किया गया है। पाकिस्तानी नागरिक ताशफीन मलिक और उसके पाकिस्तान मूल के अमेरिकी पति सैयद रिजवान फारूक के संपर्क पाकिस्तान के कुख्यात लाल मस्जिद के मौलवी अब्दुल अजीज से थे।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Sat, 05 Dec 2015 10:47 PM (IST)
वाशिंगटन। कैलिफोर्निया नरसंहार के बाद पाकिस्तान और वहां के मदरसों में कट्टरपंथ पर ध्यान केंद्रित किया गया है। पाकिस्तानी नागरिक ताशफीन मलिक और उसके पाकिस्तान मूल के अमेरिकी पति सैयद रिजवान फारूक के संपर्क पाकिस्तान के कुख्यात लाल मस्जिद के मौलवी अब्दुल अजीज से थे।
इस संपर्क की सूचना अमेरिकी अधिकारियों ने लंदन में शाहबाज शरीफ के साथ साझा की थी। शाहबाज पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं। सऊदी अरब में कई साल रहने के बाद मलिक फार्मेसी की पढ़ाई के लिए 2010 में पाकिस्तान लौटी थी। जांच अधिकारियों को मौलाना अजीज के साथ मलिक की तस्वीर मिली है। पाक अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उसके आतंकी संगठनों के साथ संबंध थे। बताया जाता है कि पाकिस्तान में पंजाब प्रांत में मलिक के रिश्तेदारों से पूछताछ की गई है।
ये भी पढ़ें- कैलिफोर्निया में हमले के बाद वीजा नियमों को लेकर उठी चिंता
ये भी पढ़ें- कैलिफोर्निया में हमले के बाद वीजा नियमों को लेकर उठी चिंता