Move to Jagran APP

अमेरिका पर छाया CASH का संकट, बस 3 नवंबर तक के लिए ही बची है नकदी

अमेरिका में नकदी का संकट छा रहा है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं ये बात अमेरिका के वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने कही है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी संसद ने अगर कर्ज सीमा बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी तो देश की आपात नकदी प्रबंधन की सुविधा तीन

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Fri, 16 Oct 2015 02:49 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका में नकदी का संकट छा रहा है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं ये बात अमेरिका के वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने कही है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी संसद ने अगर कर्ज सीमा बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी तो देश की आपात नकदी प्रबंधन की सुविधा तीन नवंबर को खत्म हो जाएगी और इसके बाद नकदी जल्दी ही खत्म हो जाएगी। वित्तमंत्री जैकब ल्यू ने अमेरिकी नीति निर्माताओं को यह चेतावनी दी है।

कर्ज सीमा बढ़ाना चाहती है ओबामा सरकार
संघीय ऋण सीमा अब तक 18,100 अरब डॉलर है और ओबामा प्रशासन चाहता है कि रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाली कांग्रेस कर्ज सीमा बढ़ाए, ताकि उसे संघ सरकार के रोजमर्रा के कामकाज के परिचालन के लिए और कर्ज लेने की मंजूरी मिले।

कांग्रेस के लिखे पत्र में ल्यू ने कहा कि तीन नवंबर के बाद वित्त मंत्रालय 30 अरब डॉलर से कम के नकदी के साथ परिचालन करेगा, जो जल्दी ही खत्म हो सकता है। उन्होंने कहा 'दरअसल हमें कोई तर्कसंगत हालात नजर नहीं आ रहा, जिसमें यह ज्यादा लंबे समय तक खिंच सके।' ल्यू ने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार बिना उच्चतर ऋण सीमा के अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह नहीं कर सकती, इसलिए कांग्रेस से इसे बढ़ाने की अपील है।

वेतन देगा भी हो जाएगा मुश्किल


ल्यू ने कहा कि सरकार को हर माह विभिन्न योजनाओं और वेतन पर बड़ी राशि का भुगतान करना होता है, जिसमें सामाजिक सुरक्षा एवं पूर्वसैनिकों को दिया जाने वाला लाभ, सैनिकों का वेतन आदि शामिल है। उन्होंने कहा 'कांग्रेस की पहल के अभाव में वित्त मंत्रालय अमेरिका के इतिहास में पहली बार इन जिम्मेदारियों को पूरा करने में नाकाम रहेगा।'

वित्तमंत्री ने कहा 'अमेरिका की कर्ज लेने की पात्रता, एक देश के तौर पर हमारी शक्ति का आवश्यक अंग है। इस क्षमता की सुरक्षा करना कांग्रेस की एकमात्र जिम्मेदारी है .. सिर्फ कांग्रेस ही देश की रिण लेने की क्षमता बढ़ा सकती है।' डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी पेलोसी ने रिपब्लिकन नेतृत्व से अपील की कि कांग्रेस तेज पहल करे।