थाइलैंड के पूर्व पीएम की बेटी पर कॉफी फेंकना चाहती थी एयरहोस्टेस
कैथी पैसिफिक एयरलाइन अपनी विमान परिचारिका द्वारा थाइलैंड के अपदस्थ प्रधानमंत्री थाकसिन शिनेवात्रा की बेटी पर कॉफी फेंकने की धमकी देने संबंधी रिपोर्टो की जांच कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, परिचारिका ने उनके पिता को दुश्मन बताया था। घटना गत 25 नवंबर की है। हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट अखबार की रिपोर्ट के
By Edited By: Updated: Mon, 03 Dec 2012 08:39 PM (IST)
हांगकांग। कैथी पैसिफिक एयरलाइन अपनी विमान परिचारिका द्वारा थाइलैंड के अपदस्थ प्रधानमंत्री थाकसिन शिनेवात्रा की बेटी पर कॉफी फेंकने की धमकी देने संबंधी रिपोर्टो की जांच कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, परिचारिका ने उनके पिता को दुश्मन बताया था। घटना गत 25 नवंबर की है।
हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, परिचारिका को जब पता चला कि बैंकाक से हांगकांग जाने वाली उस उड़ान में थाकसिन की बेटी पैंतोंगतार्न भी है, तो उसने कहा कि वह उनके मुंह पर कॉफी फेंकना चाहती है। पैतोंगतार्न थाकसिन की तीन बेटियों में से एक हैं। अखबार के अनुसार परिचारिका ने फेसबुक पर लिखा, 'मैंने तुरंत ही अपने उड़ान प्रबंधक से कहा कि यह जानते हुए कि मेरे दुश्मन की बेटी विमान में सफर कर रही है, मैं यहां काम नहीं कर सकती।' उसने कहा, 'मैंने अपने निजी सलाहकार से संपर्क किया और उनसे पूछा कि क्या पैतोंगतार्न पर कॉफी फेंकना ठीक रहेगा? उन्होंने मुझे बताया गया कि यह हांगकांग के कानून का उल्लंघन होगा।' थाइलैंड की प्रधानमंत्री और थाकसिन की बहन यिंगलुक शिनेवात्रा के खिलाफ देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। यिंगलुक को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उनके भगोड़े भाई के हाथ की कठपुतली करार दे रहे हैं। थाकसिन को 2006 में सैन्य तख्तापलट में अपदस्थ कर दिया गया था। भ्रष्टाचार के लिए जेल जाने से बचने के लिए वह विदेश में रह रहे हैं, लेकिन दक्षिणी चीनी शहर हांगकांग नियमित रूप से आते रहते हैं। यहां उनके परिवार की काफी संपत्ति है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर