Move to Jagran APP

मोदी-ओबामा ने लिखा पहला साझा लेख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट में साझा लेख लिखा है। यह लेख अखबार के ओपेड पेज पर 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका की नई साझेदारी शीर्षक से छपा है।

By Sanjay BhardwajEdited By: Updated: Tue, 30 Sep 2014 09:04 PM (IST)
Hero Image

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट में साझा लेख लिखा है। यह लेख अखबार के ओपेड पेज पर 21वीं सदी के लिए भारत-अमेरिका की नई साझेदारी शीर्षक से छपा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन के मुताबिक पहली बार कोई भारतीय नेता संयुक्त संपादकीय लिखने की दिशा में आगे बढ़ा है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका आने से पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए एक लेख भी लिखा था। जब उनसे यह पूछा गया कि दोनों नेताओं ने इस लेख के लिए किस तरह से तालमेल बिठाया? इस पर प्रवक्ता का कहना था कि मोदी और ओबामा डिजिटल स्ट्रैटिजी के बड़े पैरोकार हैं। लिहाजा, दोनों के लिए इंटरनेट पर संवाद करना बेहद आसान था। इस लेख को प्रधानमंत्री के अमेरिका पहुंचने के बाद अंतिम रूप दिया गया। जब उनसे पूछा गया कि अगर दोनों नेता डिजिटली इतने एक्टिव थे, तो उनके बीच इससे पहले विचारों का आदान-प्रदान क्यों नहीं हुआ, उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए और देखते जाइए।

लेख में दोनों नेताओं ने सामरिक और व्यापारिक साझेदारी पर जोर दिया है। इसमें कहा गया है कि दोनों देशों समृद्धि और शांति के लिए संयुक्त प्रयास करेंगे। गहन विचार-विमर्श, संयुक्त सैन्य अभ्यास और साझा प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत और अमेरिका न केवल दक्षिण एशिया बल्कि दुनिया को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए सहयोग करेंगे। संपादकीय में दोनों के नेताओं ने आतंकवाद को लेकर सूचना साझा करने पर भी बल दिया है। इसके साथ ही व्यापारिक साझेदारी और जलवायु परिवर्तन पर भी मिलजुल कर काम करने की प्रतिबद्धता जताई गई है।

आलेख में यह भी लिखा गया है कि भारत और अमेरिका के बीच भरोसा का रिश्ता है और यह रिश्ता आगे भी कायम रहेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस लेख में भारत के स्वच्छता मुहिम की प्रशंसा करते हुए भारत के इस मुहिम में सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है। इस आलेख में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए उनके अटल इरादे, दृढ़ निश्चय, विषय वस्तु की दूरगामी समझ और उनके भरोसे की तारीफ की गई है।

पढ़ें : पीएम मोदी ने ओबामा को गिफ्ट की गांधी जी की गीता

पढ़ें : ओबामा की डिनर पार्टी में जायकेदार भोजन से दूर रहे मोदी